spot_img
Tuesday, March 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amazfit Band 7: दमदार बैटरी लाइफ और नए फीचर्स के साथ लॉन्च अमेज फिट 7, कीमत 3500रुपये से भी कम

Amazfit Band 7:  हाल ही में अमेजफिट  ने अपना एक नया फिटनेस बैंड पेश किया है। इसे भारत में बड़े डिस्प्ले और कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है साथ ही बैटरी लाइफ को भी बेहतर किया गया है। अगर कीमत की बात करें तो 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा और तीन कलर्स यानी ब्लैक, व्हाइट और पिंक में पेश किया गया है। चलिए बताते हैं आपको इसके फीचर्स और खासियत।

Amazfit Band 7 के फीचर्स

Amazfit Band 7 में 1.47 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
स्क्रीन में 282 PPI पिक्सल डेंसिटी है जो Amazfit Band 5 की तुलना में 112 परसेंट ज्यादा स्क्रीन एरिया है।
Amazfit Band 7 में कई फिटनेस मोड दिए गए हैं।
हेल्थ फीचर्स में 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैक, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक, स्लीप और स्ट्रैस ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा Amazfit Band 7 बैंड अमेजन के एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ मिलता है जो वॉयस इनपुट के साथ काम करने में मदद करता है।
कंपनी ने इसमें 232mAh बैटरी दी है जो 18 दिनों की बैटरी, बैटरी सेवर मोड में 24 दिन और हैली यूसेज में 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है। खास बात ये है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 18 दिन तक चलती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts