- विज्ञापन -
Home Tech Amazon Festival Sale: फेस्टिव सीजन में यूजर्स की मौज, Smartphones के साथ...

Amazon Festival Sale: फेस्टिव सीजन में यूजर्स की मौज, Smartphones के साथ फ्री मिलेंगे शानदार इयरफोन

- विज्ञापन -

Amazon Festival Sale: 23 सितंबर से शुरू होने वाली Amazon Great Indian Festival Sale में स्मार्टफोन्स अच्छा खासा ऑफर मिल रहा है। साथ ही इन फोन्स पर सबसे अच्छा ऑफर के साथ 1,290 रुपये के Earphones मिलेंगे। वैसे ये लिमिटेड पीरियड ऑफर Realme, Techno और Xiaomi के स्मार्टफोन्स के लिए है।इसके लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट पेज को ओपन करके Add to Cart या Buy Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर Addressऔर Payment डीटेल एंटर करें। आखिरी में चेकआउट पेज पर आपको खरीदे जाने वाले फोन के साथ फ्री इयरफोन भी ऐडेड दिखेगा। 

इन फोन पर फ्री मिल सकते हैं इयरफोन्स
वैसे तो सेल में किस फोन के साथ फ्री इयरफोन दिए जाएंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार फ्री इयरफोन चेकआउट के टाइम प्रोडक्ट के साथ ऑटोमैटिकली ऐड हो जाएंगे। इसी पेज पर Techno, Realmeऔर Xiaomi के कुछ फोन Wishlist ऑप्शन के साथ मौजूद हैं। इन्हीं डिवाइसेज में से कंपनी कुछ के साथ फ्री इयरफोन्स ऑफर कर सकती है। 

रेडमी A1 पर डिस्काउंट

सेल में इस फोन को बैंक ऑफर के साथ 5,850 रुपये में खरीद सकते हैं।
एंट्री लेवल सेगमेंट वाले फोन में बेस्ट-इन-क्लास फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
लेदर टेक्सचर डिजाइन वाला ये फोन 5000mAh बैटरी और 8 मेगापिक्सल के AI ड्यूल कैमरा से लैस है।

टेक्नो पॉप 5 LTE पर डिस्काउंट

सेल में ये फोन 6,099 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ होगा।
कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी+ नॉच डिस्प्ले दे रही है।
फोन में बैटरी 5000mAh की है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

रेडमी 10A पर डिस्काउंट

सेल में फोन 7,469 रुपये में खरीद सकेंगे।
डिस्काउंट बैंक ऑफर्स के साथ है।
फोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर मिलेगा।
फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

बता दें कि इन तीन डिवाइस के अलावा लिस्ट में Realme Narzo 50i, Techno Spark 9 और Redmi Note11 भी शामिल हैं।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

- विज्ञापन -
Exit mobile version