spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लॉन्च हुआ Amazon Fire TV Stick 4K, पहले से तेज और मिलेगी हाई क्वालिटी, जानें कीमत

Amazon Fire TV Stick 4K Launched: अमेजन ने लोगों को गर्मियों का तोहफा दिया है। यह ई कॉमर्स साइज आपके एचडी टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने का मौका दे रही है। वह भी एक मामूली स्टिक से। दरअसल, कंपनी ने इंडिया में अपना Amazon Fire TV Stick 4K लॉन्च किया है। जिससे आप बिना स्मार्ट टीवी के खर्च पर अपने सामान्य टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइट्स का मजा ले सकते हैं।

नई स्टिक में Wi-Fi 6 के साथ 2.4GHz और 5GHz Wi-Fi बैंड का सपोर्ट

जानकारी के अनुसार नए Amazon Fire TV Stick 4K में 1.7GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिससे ये तेज स्पीड देता है। इसकी कनेक्टिविटी में कोई इश्यू नहीं आता और यह बीच-बीच में रुकता नहीं है। इतना ही नहीं इस नई स्टिक में Wi-Fi 6 के साथ 2.4GHz और 5GHz Wi-Fi बैंड का सपोर्ट भी मिलता है। जिससे यह साफ वीडियो क्वालिटी देता है।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं

इस Amazon Fire TV Stick 4K की बिक्री 13 मई से शुरू होगी। इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इससे हम अमेजन टीवी में 4K Ultra HD  कंटेंट स्ट्रीमि कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके रिमोट में ले रिमोट में अमेजन प्राइम, अमेजन वीडियो और नेटफ्लिक्स का अलग अलग बटन भी दिया गया है। इसे हम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts