Amazon Blockbuster Sale: अगर आपका फैन अच्छा हो तो पसीने और गर्मी से राहत दिला सकता है। ऐसे में अगर आप सीलिंग फैन लेना चाहते हैं तो आज बता रहे है जिस लिस्ट को चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में सभी सीलिंग फैन हाई स्पीड और फास्ट फ्लो वाले हैं और खास बात ये है कि इन सभी सीलिंग फैन में BLDC मोटर दिया गया है। साथ ही ये आपकी बिजली की खपत को भी कम कर देते हैं। फिलहाल की बात करें तो ये फैन आने वाली सेल में बेहद कम कीमत पर सेल किये जा रहे हैं। यानि गर्मी से राहत भी और बचत भी हो रही है। तो चलिए जान लेते हैं कौन से हैं ये फैन और आपके लिए कौन सा फैन बेस्ट है।
एटमबर्ग रेनेसा BLDC मोटर सीलिंग फैन
ये एक हाई स्पीड वाला फैन है जिसमें BLDC मोटर भी दिया गया है। BLDC मोटर की वजह से ये फैन कम बिजली की खपत करते हैं और फास्ट एयर फ्लो करता है। इस फैन में आपको एलईडी लाइट्स भी मिल जाएंगी और साथ ही रिमोट कंट्रोल भी मिल रहा है। यानि अब बार-बार बैेड से उठने की जरूरत नहीं पडेगी।
हैवल्स BLDC सीलिंग फैन
अगर आप चाहें तो Havells Ceiling Fan भी खरीद सकते हैं। ये फेन भी काफी टॉप क्वालिटी के होते है। इस फैन के साथ भी रिमोट मिलता है और इस फैन को बहुत ज्यादा मेंटेनेंस की जरुरत भी नहीं होती है।
एक्टिवा प्रीमियम सीरीज BLDC फैन
एक्टिवा का ये फैन काफी प्रीमियम डिजाइन वाला और बीएलडीसी मोटर फैन है। इस फैन में एलईडी लाइट्स,3 ब्लेड जो एनर्जी सेविंग के साथ बढ़िया एयर फ्लो देता है। जिससे आपको भयंकर गर्मी से राहत मिल सकती है। खास बात है कि फैन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके साथ आपको 5 साल तक की वारंटी दी जा रही है।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक BLDC एनर्जी सेविंग फैन
इस भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए आप ओरिएंट फैन भी खरीद सकते हैं। ये फैन आपको डेकोरेटिव और शानदार डिजाइन में मिल रहा है यानि ये आपके कमरे का लुक भी बदल सकता है। इस फैन में 1200mm के ब्लेड्स के साथ आपको गजब की इंवर्टर स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी मिल रही है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें