Amazon Mega Electronics Day: ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर हालही में अमेजन मेगा इलेक्टॉनिक्स डे की शुरूआत हुई है. इस सेल में आपको लैपटॉप (Laptop) से लेकर स्मार्टवॉच (Smartwatch) और ईयरबड्स (Earbuds) जैसे डिवाइसों पर शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. वहीं इन डिवाइसों को आप जबरदस्त फीचर्स के साथ ही कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Amazon Mega Electronics Day Amazfit Active
आपको बता दें कि Amazfit Active में AI फिटनेस एक्सरसाइज कोच और जीपीएस ट्रैकिंग शामिल हैं. इसमें 1.75 की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली यह स्मार्टवॉच 14 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है. Amazfit Active की अमेजन पर कीमत 12,999 रुपए रखी गई है.
boAt Wave Sigma
इसके बाद boAt Wave Sigma में Crest+ OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है. boAt Wave Sigma में 2.01 इंच की HD डिस्प्ले है. ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस स्मार्टवॉच को आप अमेजन से महज 1399 रुपए में खरीद सकते हैं.
Boat Airdopes 141
बोट का ये वायरलेस ईयरबड्स ENx टेक्नोलॉजी नॉयज कट के सपोर्ट के साथ आता है. वहीं इसमें आपको एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर भी देखने को मिल जाता है. वहीं कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स 42 घंटों का बैकअप प्रदान करती है. अमेजन पर इसकी कीमत 1,599 रुपए रखी गई है.
Lenovo IdeaPad 3
लेनोवा के लैपटॉप को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. Lenovo IdeaPad 3 11th Gen Intel Core i3 में आपको लाइटवेट और स्लिम बॉडी डिजाइन मिल जाता है. वहीं इसमें 11th जनरेशन intel core i3 प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया गया है. पॉवर के लिए इसमें 45W की बैटरी प्रदान कराई गई है.
वहीं इसमें 15.6 इंच की FHD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. इस धांसू लैपटॉप को आप अमेजन से 33,490 रुपए में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप और स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर चल रहे इस सेल से कम कीमत में खरीद सकते हैं.