spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amazon Sale: Redmi का ये फोन सिर्फ 5,299 रुपये में मिल रहा, जानिए फीचर्स

Amazon Sale: रेडमी इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में ही Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 दो फोन लॉन्च किए हैं। इनमें से Redmi 11 Prime 5G एक एंट्री लेवल 5जी  Smartphone है जिसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Poco M5 से है। वहीं बात करें Redmi A1 की तो इसे उनके लिए पेश किया गया है जो कि फिलहाल फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। Redmi A1 के साथ Dual Rear Camera दिया गया है।   साथ ही इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। Redmi A1 को अमेजन की सेल में महज 5,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

बता दें कि Redmi A1 को फिलहाल अमेजन पर 6,299 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन Redmi India ने कहा है कि Redmi A1 को महज 5,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Redmi A1 के साथ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। अगर आप SBI के Debit Card से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। 

Redmi A1 की स्पेशिफिकेशन

Redmi के इस फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है
फोन के साथ प्री-इंस्टॉल FM Radio भी मिलेगा
 Redmi A1 को तीन कलर Light Blue, Classic Black और Light Green में पेश किया गया हैं
फोन में Dual SIM Card सपोर्ट मिलेगा 
इसमें 2 GB RAM के साथ 32GB की स्टोरेज मिलेगी 
Dual rear Camera सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल
 फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts