Apple Flip Smartphone: एप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जाते हैं. अब मार्केट में कई सारे फ्लिप या फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphones) भी आ चुके हैं जिसे बाजार से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. इसी कड़ी में अब एप्पल भी अपना एक नया फ्लिप फोन या पैड को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल तक इस डिवाइस को बाजार में उतार सकती है. वहीं इसमें बड़ा स्क्रीन साइज के साथ ही कई धांसू फीचर्स भी मिलने की संभावना है.
Apple Flip Smartphone
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबित एप्पल अपने फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है. माना जा रहा है कि कंपनी एक बुक जैसे मुड़ने वाले डिवाइस पर कार्य कर रहा है. साथ ही इस डिवाइस में 7.6 से 8.4 इंच के बीच का डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है. हालांकि यह एक आईफोन (Apple iPhone) होगा या आईपैड (Apple iPad), इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं करी है.
I expected Apple to launch a foldable iPhone as soon as 2024 in my reports last year, but now it's clear this prediction needs to be revised. I predict Apple may launch its first foldable product in 2025 at the earliest, which may be a foldable iPad or a hybrid of iPad & iPhone. https://t.co/HGIDPFvdar
— 郭明錤 (Ming-Chi Kuo) (@mingchikuo) April 1, 2022
एक्सपर्ट्स कि मानें तो एप्पल का आने वाला ये नया फ्लिप फोन या पैड Samsung Galaxy Z Fold 4 को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. वहीं इसमें 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिलेगी.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने अपने इस डिवाइस के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल इस डिवाइस को करीब 2 हजार डॉलर यानी करीब 1.65 लाख रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है.
वहीं इस डिवाइस में ओएलईडी डिस्प्ले दी जाएगी जो करीब 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी. ऐसे में अगर आप भी कोई फोल्डेबल डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो एप्पल का ये डिवाइस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है. हालांकि इस डिवाइस के लॉन्च होने में अभी कुछ समय बाकी है.