spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Apple MacBook Air: सिर्फ 23हजार में खरीद लें 99,000वाला ऐप्पल मैकबुक खरीदने का मौका,यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Apple MacBook Air: अगर आप ऐप्पल मैकबुक एयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल सही मौका है,आपको काफी फायदा हो सकता है। क्योंकि MacBook Air पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जान लें जिससे आप लैपटॉप को सस्ते में खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि Apple MacBook Air 2020 M1 13.3 Inch को आप ऑनलाइन फेसबुक मार्केट प्लेस से खरीद सकते हैं। वैसे लैपटॉप की कीमत  99,900 रुपए है लेकिन कई बार इतना ज्यादा कीमत होने की वजह से इसे खरीदते नहीं है लेकिन हम आपको डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं जिसके बाद आप इसे तुरंत खरीद लेंगे। इस लैपटॉप को अगर आप फेसबुक मार्केट प्लेस से खरीदते हैं तो आपको ये सिर्फ 23,000 रुपए में मिल सकता है।

Macbook Air कैसे खरीद सकते हैं?

दरअसल एक एड में दावा किया गया है कि उनके पास अमेरिका का स्टॉक आया हुआ है और इसे खरीदने के लिए आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक मार्केट प्लेस पर जाना होगा जहां सर्च में Apple Macbook Air टाइप करना होगा। यहां पर दिख रहे विज्ञापनों में आपको MacBook Air का भी विज्ञापन नजर आएगा। यहीं से आप इस लैपटॉप को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

MacBook Air स्पेसिफिकेशन

MacBook Air में 13inch HD Screen मिलती है।

Intel i7 1.7 Ghz Processor दिया गया है।
इसमें 8gb DDR3 Ram भी मिलती है।
आपको लैपटॉप में 256gb Flash Drive भी दी गई है साथ ही MacBook Air में Intel HD Graphics 5000 1534MB मिलती है।
बैटरी बैकअप भी आपको अच्छा खासा मिलता है, आप आसानी से 5-6 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts