- विज्ञापन -
Home Tech Apple smartphone: ऐप्पल की नई सीरीज में मिलेगा ये कमाल का फीचर,जानें...

Apple smartphone: ऐप्पल की नई सीरीज में मिलेगा ये कमाल का फीचर,जानें इसकी खासियतें

- विज्ञापन -

Apple smartphone: दिग्गज मोबाइल कंपनी ऐप्पल ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को लॉन्च किया है। मोबाइल में कुछ खास तो नया नहीं है लेकिन जो फीचर्स नए मिलेंगे वो बेहद फायदेमंद साबित होंगे। दोनों स्मार्टफोन्स में 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ गेमिंग और शो देखने में ज्यादा मजा आएगा। फोन को सिरेमिक शील्ड से मजबूती दी गई और ये 5 रंगों लॉन्च किया गया है। बैटरी को लेकर भी कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 24 घंटे चलेगी। 

इस मोबाइल में सबसे खास जो मिलेगा वो है आपात नंबरों पर कॉल करना। अगर आप किसी कार हादसे का शिकार होते हैं तो ऐसे में आईफोन 14 खुद हालात को भांपकर आपात नंबरों पर फोन करना शुरू कर देगा। किसी दूर-दराज इलाके में बिना टेलीकॉम नेटवर्क और वाई-फाई के आपात हालात में फंसने पर भी नया आईफोन सेटेलाइट के जरिये इमरजेंसी कंट्रोल रूम से संपर्क करवा देगा।  

 2 नए फीचर
कार एक्सीडेंट होने पर नए आईफोन आपात नंबरों पर कॉल करेंगे। हादसा हुआ है इसकी पुष्टी मोशन-सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप से होगी, इसके बाद ही फोन कॉल करेगा। इतना ही नहीं सैटेलाइट के जरिये मदद के लिए फोन में ‘इमरजेेंसी एसओएस’ के जरिए कंट्रोल सेंटर को मैसेज भेजे जा सकेंगे। बता दें कि अमेरिका में किसी भी आईफोन मॉडल में सिम ट्रे नहीं दी जाएंगी। इनमें ई-सिम होंगी जिसमें यूजर का रजिस्ट्रेशन होगा। 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version