- विज्ञापन -
Home Tech Apple Store in India: देश में ऐप्पल स्टोर खुलने का कस्टमर्स को...

Apple Store in India: देश में ऐप्पल स्टोर खुलने का कस्टमर्स को होगा जबरदस्त फायदा

Apple Offline Store

Apple Store in Delhi: भारत में पहली बार ऐप्पल का ऑफलाइन रिटेल स्टोर खोला गया है जिसमें पहला मुंबई तो वहीं दूसरा दिल्ली में खुला है। ऐप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोला गया है। अब भारत में ऐप्पल स्टोर खुलने के साथ ही सैकड़ों लोगों की भीड़ पहले से इकट्ठा थी। आम ग्राहकों के लिए खोलने के बाद आए हुए प्रशंसकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। देखा जाए तो एरिया के हिसाब से वो 20 हजार वर्ग फुट में फैला है और दिल्ली का साकेत स्टोर 8400 वर्ग फुट में है।

भारत में ऐप्पल में प्रोडक्ट

- विज्ञापन -

बता दें कि दिल्ली में एप्पल (Apple Store) का स्टोर खुलने के बाद यूजर्स अब सामने से प्रोडक्ट का एक्सपीरियंस कर सकेंगे। साथ ही कंपनी के नए प्रोडक्ट के लॉन्चिंग के समय ही वो प्रोडक्ट इन ऑफिशियल स्टोर्स पर लिस्ट किये जाएंगे। बता दें कि जल्द ही कंपनी आईफोन 15 की लॉन्चिंग के साथ ही उसकी उपलब्धता भी स्टोर पर ही कराएगी। हालांकि अब तक जब भी किसी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होती थी तब वो भारत में कुछ समय बाद आता था। कई बार तो ऐसा भी देखा गया कि लोग एप्पल प्रोडक्ट खरीदने के लिए विदेश जाया करते थे और लॉन्चिंग के बाद इसे वहीं से खरीदकर भारत आते थे लेकिन अब भारत में स्टोर खुल गया है तो ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें BLUETOOTH CALLING SMARTWATCH: 12 दिन की बैटरी और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई ये SMARTWATCH, कीमत 2K से भी कम

कोई रीसेलर नहीं होगा

अब भारत में ऐप्पल स्टोर खुलने के बाद भारतीय अपने ही देश से एप्पल के प्रोडक्ट खरीद रहे थे वे एप्पल के रीसेलर्स से खरीद रहे थे।

एप्पल के प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो

इन ऑफलाइन स्टोर्स पर कंपनी के प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो मिलने वाला है और कंपनी के एक्सक्लूसिव ऑफर्स का फायदा आपको इन स्टोर्स के जरिए मिलेगा।

अब डरने की कोई बात नहीं

एप्पल ट्रेड इन के जरिए एक्सचेंज पॉलिसी का फायदा भी मिल सकेगा। साथ ही समय और पैसे की बचत भी होगी आपको किसी बिचौलिया की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें FOLDABLE AIR COOLER: कम स्पेस वाले रूम के लिए बेस्ट है ये कूलर, कमरा बन जाएगा कश्मीर

खरीदने से पहले डेमो भी मिल सकेगा

ऐप्पल के इन स्टोर्स पर एक साथ एप्पल के सारे प्रोडक्ट मिल सकते हैं यानि प्रोडक्ट को अच्छे से डेमो के साथ समझा जा सकेगा।

सीधे स्टोर से होगी डिलीवरी

जानकारी के लिए बता दें कि स्टोर्स पर जाने से पहले शॉपिंग सेशन बुक किया जा सकता है। यहां से आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट बुक करने के बाद सीधे स्टोर से डिलीवरी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version