- विज्ञापन -
Home Tech Apple Vision Pro: जल्द दस्तक देगा एप्पल का नया डिवाइस, क्या हो...

Apple Vision Pro: जल्द दस्तक देगा एप्पल का नया डिवाइस, क्या हो जाएगी स्मार्टफोन की छुट्टी, जानें फुल डिटेल्स

Apple Vision Pro
Image Credit- Apple

Apple Vision Pro: एप्पल (Apple) अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स (Smartphones) के लिए देश में चर्चित कंपनी मानी जाती है. एप्पल के स्मार्टफोन्स (Apple iPhone) को देश में काफी पसंद भी किया जाता है. ऐसे में कंपनी अब अपना एक नया डिवाइस जल्द ही लॉन्च करने वाली है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल जल्द ही अपना Apple Vision Pro डिवाइस लॉन्च करने वाली है. यह एक बेहद ही एडवांस्ड डिवाइस होगा जो बोलते ही आपके सारे काम कर देगा.

Apple Vision Pro

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि इस डिवाइस के आने से माना जा रहा है कि स्मार्टफोन्स की छुट्टी हो जाएगी. माना जा रहा है कि ऐपल ने मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Apple Vision Pro की बिक्री की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि Apple Vision Pro हेडसेट में iPhone को भी कनेक्ट किया जा सकेगा. वहीं इसमें ऐप्स और मल्टी-टच इंटरफेस भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस नए डिवाइस में एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाएगा जो विजनओएस पर बेस्ड होगा. इसमें यूजर्स अपनी आंखों, हावभाव और आवाज से बातचीत करने में सक्षम होंगे.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Apple Vision Pro डिवाइस में M2 प्रोसेसर और नई R1 चिपसेट उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा इसमें कुल 12 कैमरे प्रदान कराए जाएंगे. वहीं इससें 5 सेंसर भी मौजूद होंगे. इतना ही नहीं इस डिवाइस में 6 माइक्रोफोन भी देखने को मिलेंगे. कंपनी के अनुसार ये डिवाइस आपके आंखे झपकने से 8 गुना फास्ट काम करेगा.

बैटरी

अब इसके पॉवर की बात करें तो ऐपल विजन प्रो में कस्टम एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम कर्व्ड राउंड और यूजर इंटरफेस मिलेगा. वहीं इसमें एक दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो टाइप सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करेगी. वहीं एक बार चार्ज पर ये डिवाइस करीब दो घंटों का बैकअप प्रदान करेगी.

कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple Vision Pro हेडसेट को एप्पल की आधिकारीक वेबसाइट से 19 जनवरी 2024 से प्री बुक कर सकेंगे. वहीं इसकी बिक्री 2 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है. कंपनी इस डिवाइस की कीमत करीब 3499 डॉलर यानी करीब 2,90,839 रुपए रखने वाली है. वहीं इस डिवाइस की बिक्री सबसे पहले अमेरिका में होगी. इसके अलावा भारत में भी इस डिवाइस की बिक्री जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

- विज्ञापन -
Exit mobile version