spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Apple Watch: ऐप्पल खुद नहीं पढ़ सकेगा अपनी वॉच का डाटा, महिलाओं के लिए भी नए फीचर्स

Apple Watch: ऐप्पल के फैंस को लिए अगली जेनेरेशन के आईफोन्स का इंतजार खत्म हो चुका है। कंपनी ने आईफोन-14 से लेकर नए प्रो एपल वॉच मॉडल तक लॉन्च कर दिया है। आईफोन के साथ-साथ ऐप्पल की तीन नई स्मार्ट वॉच में भी कार हादसे को भांपकर आपात नंबरों पर फोन करने का फीचर दिया है। वॉच में सेव डाटा खुद ऐप्पल नहीं पढ़ सकेगा, यूजर ही इसे पढ़ और शेयर कर सकेंगे।

नई ऐप्पल वॉच 8 में चार रंगों और तीन स्टील शेड में जारी बड़ी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और ज्यादा ब्राइटनेस है ताकि नोटिफिकेशन पढ़ना आसान रहे। फॉल डिटेक्शन, स्लीप पैटर्न, ईसीजी, खून में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर के साथ महिलाओं को ध्यान में रखकर बॉड़ी का तापमान को लेकर भी सेंसर दिया गया है। इस फीचर से पीरियड साइकल ट्रैकिंग होगी साथ ही, ऑव्यूलेशन पीरियड की तारीख बताएगी, जिससे सेहत पर नजर रखने में मदद मिलेगी। वॉच की बैटरी लाइफ 18 घंटे है, जो लो-पावर मोड के 36 घंटे तक बढ़ाई जा सकती है।

एपल वॉच फीचर्स 

एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्विम प्रूफ, इमरजेंसी सेवाएं, फॉल डिटेक्शन, कार एक्सीडेंट डिटेक्शन साथ ही फैमली सेटअप से बच्चों की वॉच को पेरेंसटस अपने फोन से कनेक्ट कर उनकी लोकेशन भी देख सकते हैं। 
इसके अलावा कंपनी का दावा है कि एच2 नेक्स्ट जनरेशन ऐप्पल सिलिकॉन से बने नए एयरपॉड्स यूजर्स को स्टेज पर खड़े होकर म्यूजिसियन को सुनने जैसा अनुभव देंगे। साथ ही पहली बार टच कंट्रोल मिला है। एयरपॉड को टच कर आवाज बढ़ाई-घटाई जा सकेगी। 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts