Asus Chromebook: आसुस (Asus) ने हालही में भारतीय मार्केट में अपना एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस लैपटॉप में आपको कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसमें कंपनी ने 8GB रैम भी प्रदान कराई है. जी हां दरअसल आसुस ने अपना नया लैपटॉप Asus Chromebook CM14 को भारतीय बाजार में उतारा है. वहीं इस लेटेस्ट लैपटॉप में कंपनी ने MediaTek Kompanio 520 चिपसेट प्रोसेसर प्रदान कराया है.
Asus Chromebook Specs
आपको बता दें कि आसुस ने इस नए लैपटॉप (Best Laptop 2024) में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज भी उपलब्ध कराया है. आसुस के इस लैपटॉप में एक माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया हुआ है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को करीब 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 2X बिल्ट-इन स्पीक्स, डुअल-एरैय माइक्रोफोन्स, 720P HD कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है.
पॉवर के लिए इस नए लैपटॉप में 42Wh की दमदार बैटरी मुहैया कराई है. ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये लैपटॉप एक बार फुल चार्ज पर करीब 15 घंटों का बैकअप प्रदान करता है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड WiFi 6, और Bluetooth 5.3, Face Unlock जैसे कई सुविधाएं दी गई हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Asus Chromebook CM14 लैपटॉप की कीमत 26,990 रुपए रखी है. वहीं कंपनी ने इसे सिर्फ एक ही रंग ग्रेविटी ग्रे में उतारा है. इसके अलावा आप इस लैपटॉप को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.
इतना ही नहीं अगर आप इस लैपटॉप को वनकार्ड के जरिए पेमेंट करके खरीदते हैं तो क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई पर 750 रुपए और ईएमआई पर 1200 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट लोगों को मिल जाएगा. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आसुस का ये नया लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.