spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Asus Zephyrus G16: OLED पैनल और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आसुस ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, जानें क्या है खासियत

Asus Zephyrus G16: आसुस (Asus) ने हालही में भारतीय बाजार में अपना एक नया लैपटॉप (Gaming Laptop) लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में आपको ओएलईडी पैनल के साथ ही पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. जी हां दरअसल Asus ने भारत में Republic of Gamers (ROG) Zephyrus G16 और ROG Strix स्कार गेमिंग लैपटॉप के साथ-साथ ROG G22 गेमिंग डेस्कटॉप को लॉन्च कर दिया है. Asus ROG Zephyrus G16 भारत में कंपनी का पहला ROG लैपटॉप माना जा रहा है जिसमें आपको VRR सपोर्ट के साथ OLED पैनल मिल जाता है.

Asus Zephyrus G16

आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार 14 फरवरी से 20 फरवरी तक ASUS ई-शॉप या ASUS स्टोर्स से ROG Strix Scar 16 इंच या Scar 18इंच और Zephyrus G16 खरीदने वाले पहले 50 ग्राहकों को TTUF Gaming H3 गेमिंग हेडसेट को जीतने का मौका मिलेगा. वहीं MyASUS ऐप पर डिवाइस को रजिस्टर्ड करने पर सिर्फ 1 रुपए का अतिरिक्त चार्ज लगता है.

कैसे हैं फीचर्स

अब इस नए लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बताएं तो Asus ROG Zephyrus G16 में 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ OLED पैनल दिया गया है. वहीं ये Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस है. इतना ही नहीं इसमें 2.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो 240Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. वहीं इस नए गेमिंग लैपटॉप का वजन भी महज 1.85 किलोग्राम है. इस लैपटॉप का डिजाइन भी काफी आकर्षक है.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आसुस ROG Zephyrus G16 की कीमत कंपनी ने 189,990 रुपए रखी है. वहीं ROG Strix SCAR 16 को 289,990 रुपए और ROG Strix Scar 18 को 339,990 रुपए में मार्केट में उतारा है.

इसके अलावा ROG Gaming Desktop G22 को कंपनी ने 229,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है. लोग इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) और फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) के साथ नजदीकि स्टोर से भी खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts