How to avoid ATM frauds: भले ही डिटिजलाइजेशन होने से हमारी लाइफ काफी आसान हो गई है लेकिन कहीं न कहीं इसके नुकसान भी होते हैं। अब ATM की ही बात करें तो आजकल एटीएम से धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ATM के जरिए पैसे निकालने में जरा सी लापरवाही क्या हुई की बदमाश लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। अगर आप भी ATM Fraud से बचना चाहते हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए है। जो आपको ATM का इस्तेमाल करते समय फ्रॉड से बचाएंगी।
ATM पिन
सबसे पहले ये जान लें कि एटीएम पिन का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें। जब आप एटीएम के अंदर पैसा निकालने गए हैं तो ध्यान रखें कि वहां कोई दूसरा ना हो। अगर कोई दूसरा व्यक्ति वहां है तो उसे बाहर जाने के लिए कहें।
ATM चेक करें
एटीएम से पैसे निकालने से पहले ATM के अंदर आस-पास नजर घूमा लें और देख लें कि कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है। साथ ही एटीएम कार्ड स्लॉट की भी जांच कर लें। कई बार कार्ड स्लॉट के आस-पास कार्ड रीडर चिप लगा दी जाती है जो एटीएम कार्ड के डाटा को चुरा लेती है और आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
ATM पिन और Card किसी को ना दें
कई बार पैसे निकालने के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एटीएम कार्ड और पिन दे देते हैं, तो ऐसी गलती बिल्कुल ना करें। आजकल करीबी लोगों भी आपको चूना लगा सकते हैं।
छिपाकर पिन डालें
जब भी पैसे निकालने के लिए ATM में पिन डालें तो उसे छिपाकर डालें। और कोशिश करें कि आप अपने हाथ से एटीएम के की-बोर्ड को ढक लें ताकि पिन को आसानी से छिपाया जा सके।
कैंसिल बटन जरूर दबाएं
ATM से पैसे निकालने के बाद ट्रांजेक्शन को पूरा होने तक वहीं रहें और आखिर में कैंसिल बटन दबाए बिना एटीएम से बाहर ना निकलें। ध्यान रहे कि ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन पर वेलकम लिखकर आ जाता है और एटीएम कार्ड स्लॉट में लाइट जलने लगती है।