Ayodhya Ram Mandir: देश में आज अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) बनकर तैयार हो गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा आज देश के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) द्वारा की जाएगी. ऐसे में आज पूरा देश राम मय हो चुका है. ज्यादातर लोगों के जुबान पर बस जय श्री राम का नारा सुनाई दे रहा है. ऐसे में अब आप घर बैठे भी अपने दोस्तों और फैमली को श्री राम के बधाई स्टीकर्स भेज सकते हैं. दरअसल देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सोशल मीडिया साइट व्हाट्सऐप के जरिए अब आप भी अपने करीबियों को व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर श्री राम के स्टीकर्स भेज सकते हैं.
Ayodhya Ram Mandir
आपको बता दें कि वॉट्सऐप पर आप प्रभु राम के स्टिकर खुद भी बना सकते हैं. हालांकि यह सुविधा iOS यूजर्स को ही प्रदान कराई गई है. इसके लिए आपको गूगल या दूसरे प्लेटफार्म से अपनी मनपसंद प्रभु राम की तस्वीर लेनी है और गैलरी में आकर इसपर देर तक टैप करना है. क्लिक करने के बाद फोटो बैकग्राउंड से अलग हो जाएगी और इसे आप स्टिकर के रूप में अपनों को व्हाट्सऐप के जरिए भेज सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने स्टिकर में टेक्स्ट आदि भी जोड़ सकते हैं.
इसके अलवा आप ऐपस्टोर से प्रभु राम के स्टिकर पैक डाउनलोड भी कर सकते हैं. डॉउनलोड करने के बाद इन्हें आप वॉट्सऐप में एड करके अपनों को बधाई के रूप में इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एंड्रॉइड
अब एंड्रॉइड (Android) की बात करें तो इसके लिए आपको प्लेस्टोर से स्टिकर पैक को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप इसे व्हाट्सऐप में ऐड कर लें. इस तरह आप अपने कॉन्टेक्ट्स में लोगों को स्टिकर के जरिए राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दे सकते हैं. इसके साथ ही आप इसमें जीआईएफ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लोगों को बधाई देने के लिए. इसी तरीके से आप आज हो रहे इस भव्य कार्यक्रम की बधाई लोगों तक पहुंचा सकते हैं.