Best Earbuds: देश में लोगों को ईयरबड्स (Earbuds) काफी पसंद आते हैं. अब ज्यादातर लोग वॉयरलेस ईयरबड्स का ही इस्तेमाल करते हैं जिससे वह कहीं भी इसका कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन ईयरबड्स (Budget Earbuds) के बारे में जिन्हें आप एक हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में बोट (boAt) से लेकर बोल्ट (Boult) जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. वहीं ये सभी मेड इन इंडिया ईयरबड्स हैं जिनकी मार्केट में काफी डिमांड रहती है.
Best Earbuds boAt Airdopes Atom 81
आपको बता दें कि बोट का ये नया ईयरबड एक ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) है. इसमें आपको 50 घंटों तक का प्लेटाइम मिल जाता है. वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें क्लियर वॉइस कॉलिंग के लिए इन ईयरबड्स में Qual Mics ENx टेक का सपोर्ट भी मिलता है. इसे आप महज 899 रुपए कि कीमत में खरीद सकते हैं.
Boult Audio Z25
बोल्ट का ये ईयरबड मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. इस ईयरबड में आपको 32 घंटों का प्लेटाइम मिल जाता है. वहीं इसमें 45ms लो लेटेंसी, टाइप-सी फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. इस ईयरबड को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. वहीं इसकी कीमत भी मात्र 898 रुपए है.
boAt Immortal 100
बोट के इस ईयरबड में यूजर्स को 30 घंटों का प्लेटाइम दिया गया है. ये boAt का नया लॉन्च किया गया ईयरबड्स है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 मौजूद है. वहीं इसे आप दो रंगों के ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से महज 999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसमें दो कलर ऑप्शन आते हैं. इसे आप boAt की ऑफिशियल साइट पर 999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Mivi DuoPods A450
यह भी एक लेटेस्ट ईयरबड्स है जिसकी मार्केट में काफी डिमांड रहती है. Mivi DuoPods A450 प्रीमीयम डिजाइन के साथ हाई क्वालिटी ऑडियो भी यूजर्स को प्रदान करता है. वहीं कंपनी के अनुसार ये ईयरबड सिंगल चार्ज पर करीब 45 घंटों का प्लेटाइम प्रदान करता है. इसके साथ ही इसमें USB टाइप-C फॉस्च चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. इस ईयरबड्स को भी आप महज 999 रुपए देकर आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.