spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Laptop in Budget:40Kसे भी कम रेंज में ले सकते हैं ये बेहतरीन Laptops, मिलेंगे i5तक के प्रोसेसर

Best Laptop in Budget: अगर आपका बजट ₹40000 तक का है और आप एक शानदार लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है टॉप ब्रांड और बेहतर यूजर रेटिंग वाले शानदार Laptop लेने का वो भी बजट के अंदर।  इन्हें ऑफिस का काम करने से लेकर गेम खेलने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको इन लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, एसएसडी स्टोरेज और 8GB तक की रैम मिल रही है। जिन्हे आप बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Dell New Windows 11 Inspiron 3525 Laptop

ये विंडोज 11 वाला लैपटॉप है जिसमें आपको 8GB रैम और 256 जीबी की एसएसडी स्टोरेज मिलती है। इसे आप ऑफिस और पढ़ाई करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Acer Extensa 15 Lightweight Laptop

ये Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ आने वाला लैपटॉप है। इसमें आपको 8GB रैम और 512gb की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही 15.6 इंच का फुल एचडी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल रहा है। लैपटॉप में मिल रहा वाई फाई 5 आपके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में भी मददगार माना जाता है।

Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel FHD Laptop

2 साल की वारंटी के साथ ये लैपटॉप शानदार है। इसे आप पढ़ाई, ऑफिस वर्क, गेमिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । इस लैपटॉप में आपको 3 महीने का गेम पास भी मिल रहा है साथ ही ये विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi Book Pro Intel Core i5 Laptop

रेडमी का ये शानदार लैपटॉप गेमिंग के लिए सूटेबल है और आपको कोर I5 प्रोसेसर मिल रहा है। ये लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है जिसमें आपको 8GB रैम दी गई है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी देने वाली एंटी ग्लेयर स्क्रीन भी लैपटॉप में दी गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts