spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Best Powerbanks: सफर में बड़े काम आते हैं 20,000mAh वाले ये पॉवरबैंक, कीमत भी है कम, जानें डिटेल्स

Best Powerbanks: देश में स्मार्टफोन के साथ ही लोगों को बैटरी चार्ज करने के लिए पॉवरबैंक की भी जरुरत होती है. खासतौर पर जब लोग ट्रैवल करते हैं तब उन्हें पॉवरबैंक की आवश्यकता होती है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही कुछ धांसू पॉवरबैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इसे कैरी करना भी काफी आसान है. साथ ही ये 20000एमएएच (20000mAh Powerbank) बैटरी से लैस हैं जिसका मतलब है कि इससे आप अपना स्मार्टफोन (Smartphone), स्मार्टवॉच (Smartwatch), ईयरबड्स (Earbuds) जैसे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं.

Best Powerbanks ORAIMO

आपको बता दें कि यह पॉवरबैंक मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. वैसे इस पॉवर बैंक की असल कीमत करीब 2999 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इसे 62 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 1,499 रुपए रह जाती है.

Callmate Power Bank

यह भी 20000एमएएच बैटरी से लैस एक धांसू पॉवरबैंक माना जाता है. इसकी असल कीमत 2499 रुपए रखी गई है. लेकिन फ्लिपकॉर्ट पर इस पॉवर बैंक पर 24 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 1895 रुपए में खरीद सकते हैं.

Urbn Nano 

यह पॉवरबैंक भी 20,000 एमएएच की मजबूत क्षमता वाला पॉवरबैंक माना जाता है. अर्बन नैनो पावर बैंक ट्रिपल पोर्ट डिज़ाइन के साथ 22.5W चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है. इसमें आपको टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है. इसकी असल कीमत करीब 4999 रुपए है.

लेकिन ई-कॉमर्स साइट पर इस पॉवरबैंक पर 56 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 2,199 रुपए में अपने नाम कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया पॉवर बैंक खरीदना चाहते हैं तो ये शानदार पॉवर बैंक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. वहीं इन्हें आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts