- विज्ञापन -
Home Tech Best Selling Smartphones: ये हैं दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स,...

Best Selling Smartphones: ये हैं दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स, आईफोन से लेकर सैमसंग हैं शामिल

Best Selling Smartphones
Image Credit- Apple

Best Selling Smartphones: दुनियाभर में स्मार्टफोन्स (Best Smartphones) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में जिनको दुनियाभर में सबसे ज्यादा खरीदा गया है. इसमें एप्पल के आईफोन से लेकर सैमसंग के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. दरअसल एप्पल (Apple) ने बिक्री के मामले में Samsung को भी पछाड़ दिया जो 12 साल तक नंबर एक था.

Best Selling Smartphones

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि 2021 से टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सिर्फ Apple और Samsung के ही फोन रहे हैं. साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Apple का iPhone 14 रहा है. इसकी बिक्री का आधा हिस्सा सिर्फ अमेरिका और चीन से ही हुआ.

जानकारी के अनुसार एप्पल iPhone 13 और iPhone 14 में बहुत ज़्यादा फर्क न होने के कारण लोगों ने ज्यादा महंगे iPhone Pro मॉडल खरीदें हैं. इसी कारण से iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Pro दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं.

इसके अलावा चौथे नंबर पर iPhone 13 है जो लिस्ट में सबसे पुराना iPhone मॉडल है. वहीं आगे के स्थानों पर iPhone 15 सीरीज़ के फोन रहे हैं जिनमें iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Pro और iPhone 15 शामिल हैं. ये तीनों ही फ़ोन 2023 के अंतिम तिमाही में दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स बन चुके हैं. इसमें खासतौर पर लोगों ने iPhone 15 Pro Max मॉडल को सबसे ज्यादा खरीदा है.

सैमसंग के तीन स्मार्टफोन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में महंगे स्मार्टफोन्स की जगह Samsung के सस्ते A सीरीज़ के फ़ोनों ने तीन जगह बनाईं. Samsung Galaxy A14 5G अमेरिका और भारत में अच्छी बिक्री के कारण आठवें स्थान पर रहे हैं. इस लिस्ट में केवल दो ही 4G स्मार्टफोन्स हैं Samsung Galaxy A04e और A14 4G जिन्होंने बाकी दो जगहें हासिल कीं हैं. ऐसे में ये स्मार्टफोन्स दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स बन चुके हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version