Soundbar Speakers under 2000 rupees: सभी को घर में अच्छी क्वालिटी वाले साउंडबार पसंद आते हैं। बाजार इन साउंड बार से अटा पड़ा है। बाजार में 500 रुपये से साउंडबार मिल जाते हैं। इसी सेगमेंट में मिड सेगमेंट में 2000 रुपये तक अच्छे Soundbar मिलते हैं। अगर साउंड बार अच्छा हो तो फिल्म देखने और गाने सुनने का मजा दोगुना हो जाता है। आइए आपको इस खबर में 2 हजार रुपये तक डिस्काउंट में मिल रहे साउंडबार के बारे में बताते हैं।
धांसू साउंडबार मिलते हैं
जानकारी के अनुसार ई कॉमर्स साइट अमेजन पर डिस्काउंट पर तगड़े साउंडबार मिल रहे हैं। यहां ZEBRONICS Vita Plus Mini 16W Soundbar मिल रहा है। यह साउंडबार 160 वाट के सिग्नेचर साउंड के साथ आता है। इस पर धांसू डीलर मिल रही है और ये आपको अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में 1,099 रुपये का मिलेगा। बता दें इसमें डायनैमिक एलईडी लाइट्स दी हुई हैं। यह Soundbar यूएसबी जैसी मल्टीपल कंपैटिबलिटी के साथ आता है। इतना ही नहीं इसमें ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी मिलेगी, जो दूर जाने पर भी क्लीयर आवाज देती है।
ये भी पढ़ें: 6000 mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा, महज इतने रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का ये स्टाइलिश फोन
ये भी पढ़ें: Motorola ले आया अपना नया फोन, देखते ही दीवाने हुए लड़के, 6.5 इंच की है डिस्प्ले
साउंडबार में 1200mAh बैटरी
अमेजन पर एक और साउंडबार IKALL IK10 Soundbar 10W मौजूद है। ये साउंडबार 1200mAh की ली-पॉलीमर बैटरी के साथ आता है। इसमें यह साउंडबार 10W पावर मिलती है। ये ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी देता है। ये आपको डिस्काउंट के बाद 1099 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा Honeywell Moxie V1000 Wireless Bluetooth Soundbar 1,149 रुपये और boAt Aavante Bar 490 Bluetooth Soundbar 1,199 रुपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: 6000 mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा, महज इतने रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का ये स्टाइलिश फोन
ये भी पढ़ें: Motorola ले आया अपना नया फोन, देखते ही दीवाने हुए लड़के, 6.5 इंच की है डिस्प्ले