- विज्ञापन -
Home Tech TWS Earpods: भारत में 7 हजार से भी कम कीमत में है...

TWS Earpods: भारत में 7 हजार से भी कम कीमत में है ये बैस्ट ईयरफोन, ये रही लिस्ट

tws earbuds

TWS Earpods: आज के समय में लोगों में ईयरफोन का क्रेज काफी बढ़ गया है जो आपको कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देते हैं। इन ईयरोफोन्स में आप गाने और ऑडियोबुक को मजे से ट्रेवल कर सकते हैं। देखा जाए ते आज के समय में वायरलेस ईयरपोड्स की डिमांड ज्यादा रहती है। अगर आप भी सही बजट में TWS विरयरेबल ईयरोपोड्स को सिर्फ 7000 रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए देख लेते हैं पूरी लिस्ट….

OnePlus Nord Buds 2

  • बेस्ट ईयरबड्स में वनप्लस की ये बड्स काफी अट्रेक्टिव है। ये आपके कान में एकदम आसानी से फिट हो जाती है जो आरामदायक भी है।
  • इन बड्स में IP55 रेसिस्टेंस दिया गया है जो पानी में खराब होने से बचाता है। आप इन बड़्स को 2,999रुपये में खरीद सकते हैं।
  • बड्स में 12.4MM ड्राइवर और 2 माइक्रोफोन दिये गए हैं।
  • इन बड्स में 27 घंटे का प्लेबैक टाइम दिया गया है।
  • बड्स को चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जर दिया गया है।
- विज्ञापन -

कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें ब्लूटूथ का ऑप्शन दिया गया है।

OPPO Enco Air2 Pro

  • ओप्पो की ये ईयरबड्स सिर्फ 3,499रुपये में आपकी हो सकती है। इनकी खास बात है कि ये काफी कंफर्टेबल हैं और पानी में खराब भी नहीं होती है।
  • बड्स में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। आपके इन बड़्स में 6MM ऑडियो ड्राइवर दिया गया है।
  • ओप्पो की इन बड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है।
  • एक बार चार्ज करने पर इसमें 8 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।

    Samsung Galaxy Buds2

  • 6,998 रुपये में आपको सैंमसंग गैलेक्सी बड्स का भी ऑप्शन मिल रहा है।
  • बड्स का स्टाइल एकदम शानदार है।
  • इन ईयरफोन्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए 5.2 ब्लूटूथ का ऑप्शन है।
  • एक बार चार्ज करने के बाद आप 5 घटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक को एंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version