- विज्ञापन -
Home Tech QLED TV: भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी का बड़ा धमाका, तगड़े फीचर्स...

QLED TV: भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी का बड़ा धमाका, तगड़े फीचर्स के साथ 4K QLED टीवी लॉन्च

QLED TV: हाल ही में TCL नाम की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने एक एक्सक्लूसिव 4K QLED टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी के जरिए ग्राहकों को नेक्स्ट लेवल ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। ये स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें कई सारे हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस और टेक्नोलॉजी शामिल हैं जो घर में रियल लाइफ एक्सपीरियंस देते हैं।
नया 4K क्यूएलईडी-सी645 डिस्प्ले अब विभिन्न साइज़ों में मिल रहा है- 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच। इसमें बेजल लेस डिजाइन का स्पेशल ऑफ़र मिल रहा है जो आपके विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इस टीवी का अल्ट्रा स्लिम मेटैलिक फ्रेम भी इसे बहुत खूबसूरत बनाता है और ये किसी भी जगह पर आसानी से फिट हो जाता है।

टीवी में मिल रहे एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी फीचर्स

- विज्ञापन -

ये सी645 टीवी एक प्रीमियम टीवी है, जो क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। ये टीवी कलर की पूरी रेंज, हाई कॉन्ट्रास्ट रेशों और स्मार्ट HDRI के साथ 10-बिट कलर डेप्थ के साथ मिलता है। इसमें एचएलजी, डोल्‍बी विजन और एचडीआर 10 भी है, जो ज्यादा अच्छा अनुभव, शेडो डिटेलिंग और ज्वलंत कलर्स देते हैं। इसमें नए 4के क्यूएलईडी में एआईपीक्यू इंजिन 3.0 टीसीएल एल्‍गोरिथ्म दिया गया है जो कंटेंट को स्‍टेबल और हाई क्वालिटी 4के साथ प्रोसेस करने में मदद करता है। इस टीवी में एआई कलर कलर वॉल्यूम, सेचुरेशन और कॉन्‍ट्रास्‍ट आदि को ट्यून करके वास्‍तविक गुणवत्‍ता वाली इमेज दर्शाई जाती है। इसमें गूगल टीवी ओएस दिया गया है, जो मनोरंजन के लिए बहुत ही धांसू एक्सपीरियंस देता है।

यह भी पढ़ें :-आपकी छोटी सी लापरवाही ले सकती है जान! कूलर के साथ भूलकर भी ना करें ये गलतियां

टीवी की कीमत और उपलब्‍धता

अगर बात करें टीवी की उपलब्धता की तो टीवी रिलायंस डिजिटल द्वारा उपलब्ध है जिसे क्रोमा, ऑफलाइन ब्रांड स्टोर और ऑनलाइन ब्रांड स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस टीवी की कीमत 40,990 रुपये से लेकर 79,990 रुपये तक है। अगर आप आज यानि 10 मई से 16 मई तक इसे प्री-बुक करते हैं तो फायदा होगा जिसमें आपको 9,990 रुपये के साउंड बार फ्री में मिल सकते हैं। इसके अलावा कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 परसेंट का कैशबैक भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version