- विज्ञापन -
Home Tech नए डिजाइन और 14 घंटों के प्लैबैक टाइम के साथ मिलेगा धमाकेदार...

नए डिजाइन और 14 घंटों के प्लैबैक टाइम के साथ मिलेगा धमाकेदार साउंड, जानें क्या है नए Blaupunkt Speaker की कीमत

345
Blaupunkt Speaker
Image Credit- Blaupunkt

Blaupunkt Speaker: Blaupunkt ने हालही में अपना एक नया स्पीकर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्पीकर (Bluetooth Speakers) में आपको धमाकेदार साउंड क्वालिटी के साथ ही करीब 14 घंटों का प्लैबैक टाइम भी मिल जाता है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 2400 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. दरअसल कंपनी ने अपना नया स्पीकर Blaupunkt SBA50 को बाजार में उतारा है.

Blaupunkt Speaker Features

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्पीकर में चार प्रीमियम स्पीकर प्रदान कराए हैं जो आपको बेहतरीन और पॉवरफुल साउंड प्रदान करते हैं. इसके अलावा ये सारे स्पीकर्स 30W तक साउंड जनरेट करने में सक्षम है.

इतना ही नहीं इसमें Bass और डीप बेस का बैलेंस भी दिया गया है. इस स्पीकर में कंपनी ने Karaoke के लिए अलग से पोर्ट्स दिए गए हैं और इससे गिटार को भी कनेक्ट किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए SBA50 में AUX, USB, Micro TF Card, FM Radio और रियल TWS जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं जो इसे किसी भी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट करने में मदद करती है. कटिंग एज टेक्नोलॉजी को इसमें यूज किया गया है. इस स्पीकर का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्पीकर Blaupunkt SBA50 की कीमत करीब 3999 रुपए रखी है. ऐसे में इस स्पीकर को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो Blaupunkt का ये नया स्पीकर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. वहीं इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाती है जो इस डिवाइस को और आकर्षक बनाती है. इतना ही नहीं इसमें आपको इन-बिल्ट बैटरी मिलती है जो 45 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

- विज्ञापन -