spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Blower for Winters: सर्दी में भी ठंड हो जाएगी छूमंतर, घर ले आइए ये सस्ता हीटर;जानें कीमत और खासियत

Blower for Winters: सर्दियों का मौसम आते ही लोग अपने घरों में हीटर निकालने लगते हैं ताकि सर्दियों के मौसम में घर को गर्म रखा जा सके हालांकि उस घर में हीटर का इस्तेमाल करना काफी रिस्की रहता है जिस घर में छोटे बच्चे हो क्योंकि बच्चे कई बार हीटर छू लेते हैं और उन्हें बिजली का झटका लग सकता है। साथ ही एक परेशानी ये रहती है कि ये बिजली की काफी ज्यादा खपत करते हैं और हर महीने बिजली का बिल बढ़ जाता है।

इसलिए अगर आप कम खर्च में सुरक्षित तरीके से अपने घर को गर्म रखना चाहते हैं तो जिस डिवाइस के बारे में हम बताने जा रहे हैं वो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। सर्दियों के मौसम में ये काफी ट्रेंडिंग है।

कौन-सा है ये डिवाइस

दरअसल जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम NOVA ISI Mark NH 1258 Ultra Silent Fan Room Heater है। ये हीटिंग ब्लोअर है जिसमें एक हीटिंग एलिमेंट लगा होता है साथ ही इसमें एक high-performance फैन भी होता है जिसकी वजह से आपके पूरे कमरे में गर्म हवा फैल जाती है और सर्दियों के मौसम में आपका घर भी गर्म बना रहता है। खास बात ये है कि ये एक पोर्टेबल हीटिंग फैन होता है साथ ही शॉक प्रूफ मटेरियल से बना रहता है। यानि बच्चे अगर इसे छू भी लेते हैं तो बिजली के झटके लगने का खतरा नहीं रहता है।

जानें कीमत और खासियत

अगर इस हीटर की कीमत की बात करें वैसे तो असल कीमत ₹2,995 है लेकिन 67 परसेंट डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹985 में खरीद सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि ब्लोअर में हीट सेटिंग, ऑटो थर्मों कट ऑफ के साथ टेंपरेचर सेटिंग और कूल टच बॉडी भी ऑफर की जा रही है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts