spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

boAt Airdopes Atom 81: 1 या दो नहीं बल्कि पूरे 50 घंटे का प्लेबैक देती हैं ये एयरपोड, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

boAt Airdopes Atom 81: बोट ने हाल ही में अपने नए एयरपोड्स भारत में लॉन्च कर दिये हैं। जिनका नाम है boAt Airdopes Atom 81। कंपनी ने इन एयरपोड्स को बढिया साउंड क्वालिटी और हेवी बेस के साथ लॉन्च किया है। इनकी खास बात ये है कि Semi Ear डिजाइन के साथ आते हैं जिनपर कंपनी का लोगो भी साफ दिखाई दे रहा है। वॉयस और टच कंट्रोल के साथ इन एयरपोड्स में औऱ भी बहुत कुछ मिलता है जिनके बारे में विस्तार से जान लें…

boAt Airdopes Atom 81 की कीमत और उपलब्धता

इन एयरपोड्स की कीमत की बात करें तो कीमत बेहद कम सिर्फ 1299 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। इन्हे आप Opal Black, Aero Blue, and Pearl White colour ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

boAt Airdopes Atom 81 स्पेसिफिकेशन

boAt Airdopes Atom 81 को semi-in-ear डिजाइन किया गया है।

ऑडियो क्वालिटी इतनी बेस्ट है कि गेमिंग के लिए तो शानदार है।
इन ईयरबड्स में आपको क्वाड-माइक मिलता है जो साउंड एम्बिएंस के साथ आती है।
ईयरबड्स में लगातार 10 घंटे का प्लेबैक मिलता है साथ ही चार्जिंग केस में 50 घंटे तक का टोटल प्लेबैक मिलती है।
खास बात ये है कि इसे सिर्फ 5 मिनट में 1 घंटे के प्लेबैक के लिए चार्ज किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए एंड्रायड,IOS और ब्लूटूथ का ऑप्शन मिलता है।

.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts