- विज्ञापन -
Home Tech boAt Ultima Select: Amoled डिस्प्ले और स्टाइलिश लुक के साथ आई नई...

boAt Ultima Select: Amoled डिस्प्ले और स्टाइलिश लुक के साथ आई नई स्मार्टवॉच, पानी से भी नहीं होती है खराब, जानें कीमत

boAt Ultima Select Smartwatch
Image Credit- boAt

boAt Ultima Select: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी बोट (boAt) ने हालही में अपनी एक नई स्मार्टवॉच boAt Ultima Select को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस घड़ी में कंपनी ने अमोलेड डिस्प्ले के साथ स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको कई सारे जबरदस्त हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसकी खास बात यह है कि ये स्मार्टवॉच पानी से भी नहीं खराब होती है.

boAt Ultima Select Features

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि boAt Ultima Select में 2.01 इंच की एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED Display) प्रदान कराई गई है. इसमें डायल के आकार का स्क्वायर शेप मिलता है.

वहीं इसके किनारे कर्व्ड हैं. इसमें कंपनी ने मेटल बॉडी का यूज किया है जिससे इसका लुक काफी प्रीमियम लगता है. वहीं इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर जैसे कई बेहतरीन हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा इसमें कंपनी ने 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स उपलब्ध कराए हैं. यह सिडेंटरी अलर्ट भी यूजर को भेजती रहती है. कंपनी के अनुसार ये स्मार्टवॉच करीब 5 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान करती है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में क्यूआर कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, बिल्ट इन गेम, DND, फाइंड माय फोन जैसे कई धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं.

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टवॉच में माइक और ब्लूटूथ दिया गया है जिसकी मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling) का भी लाभ उठाया जा सकता है. साथ ही इसे आईपी 68 रेटिंग भी प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टवॉच पानी और धूल से भी नहीं खराब होती है.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोट ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Ultima Select की कीमत 2,999 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी ने स्टील ब्लैक, डीप ब्लू, कूल ग्रे, और एक्टिव ब्लैक जैसे रंगों में बाजार में उतारा है. साथ ही इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. वहीं इसकी सेल 9 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version