BOULT TWS Z40 Ultra: वियरेबल टेक ब्राण्ड बोल्ट (BOULT) ने हालही में अपना एक नया ट्रू वायरलेस साउण्ड मार्केट मे लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स में कंपनी ने एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस ईयरबड्स (Best Wireless Earbuds) में आपको कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल कंपनी ने अपना नया ईयरबड्स BOULT TWS Z40 Ultra को मार्केट में उतारा है. इस ईयरबड्स में आपको 100 घंटों का बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा.
BOULT TWS Z40 Ultra Specs
आपको बता दें कि TWS Z40 Ultra में सॉनिक कोर डायनामिक्स और पावर के इफेक्टिव यूज और बेहतरीन नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए एआई पावर्ड इंटेलीजेन्ट वॉइस प्रोसेसिंग के साथ TWS Z40 Ultra ऑडियो के एक्सपीरियंस को शानदार बना देता है. इसमें प्रिज़्म वॉइस पीएलसी फीचर भी दिया हुआ है जिसकी मदद से बातचीत में कोई रूकावट नहीं आती है.
New earphones are in town – Boult Z40 Ultra! #boult #TWS #earphones pic.twitter.com/etDiNFmMsq
— GadgetTimes (@gadgettimesnow) March 6, 2024
इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने डुअल ऑडियो प्रोसेसिंग, एक्सटेंडेड बैटरी लाईफ, स्विफ्ट सिन्क्रोनस ऑडियो ट्रांसफर और अडेप्टिव इक्वीलाइज़ेशन मोड के लिए ड्यूल स्ट्रीम डीएसपी जैसे कई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स 100 घंटों का प्लेटाईम मुहैया कराता है. साथ ही इसमें 32 डीबी एक्टिव नॉइज़ कैंसीलेशन तकनीक का यूज किया गया है. इसका प्रीमियम डिज़ाइन और आकर्षक फंक्शनेलिटी Z40 Ultra को टीडब्ल्यूएस मार्केट में स्टेटमेन्ट पीस बनाते हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Z40 Ultra टीडब्ल्यूएस को कंपनी ने 1999 रुपए में मार्केट में उतारा है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) और अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो बोल्ट का ये नया ईयरबड्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं इसमें आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो इसे काफी शानदार बनाते हैं.