spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Boult Z40 Ultra: 100 घंटों के धांसू प्लेबैक टाइम के साथ आ गया ये शानदार ईयरबड्स, कीमत महज इतनी

Boult Z40 Ultra: ईयरबड्स की दुनिया में एक नए ईयरबड्स ने एंट्री मार दी है. दरअसल बोल्ट (Boult) ने हालही में अपना एक नया वायरलेस ईयरबड्स Boult Z40 Ultra को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) में आपको 100 घंटों के प्लैबैक टाइम के साथ बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इतना ही नहीं इस ईयरबड्स का लुक भी काफी स्टाइलिश और आकर्षक है.

Boult Z40 Ultra Specifications

आपको बता दें कि Boult Z40 Ultra ईयरबड्स में 32dB का नॉइज कैंसिलेशन क्षमता मिल जाता है. इनमें 10 एमएम के ड्राइवर भी मुहैया कराए गए हैं. इसके अलावा इस नए ईयरबड्स में 3 इक्वेलाइजर मोड Hifi, Bass, और Rock दिया गया है. वहीं ये ईयरबड्स BoomX तकनीक के साथ आता है जो यूजर्स को हाई क्वालिटी बेस देता है. साथ ही ये ईयरबड्स एनवायरमेंट के नॉइज को भी रोक सकता है.

इतना ही नहीं इस नए ईयरबड्स में सोनिक कोर डाइनेमिक चिप दी गई है. ये नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दिया गया है. म्यूजिक प्लेबैक, कॉल, वॉल्यूम कंट्रोल, वर्चुअल असिस्टेंट के लिए इनमें टच कंट्रोल भी मिल जाता है. पॉवर के लिए ये ईयरबड्स 100 घंटों का प्लैबैक टाइम प्रदान करता है. साथ ही ये ईयरबड्स ANC फीचर के साथ आता है.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Boult Z40 Ultra वायरलेस ईयरबड्स की कीमत कंपनी ने 1999 रुपए रखी है. वहीं इस ईयरबड्स को आप Beige, Black, और Metallic जैसे तीन रंगों में खरीद सकते हैं.

इस नए ईयरबड्स को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अब कोई नया वायरलेस ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो बोल्ट का ये नया ईयरबड्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts