Budget 5G Smartphones: भारतीय मार्केट में 5जी स्मार्टफोन्स (5G Smartphons) की काफी डिमांड देखने को मिल रही है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ शानदार 5जी स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें आप बजट रेंज में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स में आपको बड़ी डिस्प्ले के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है. इस लिस्ट में सैमसंग (Samsung) से लेकर रेडमी (Redmi) तक के स्मार्टफोन्स शामिल है.
Budget 5G Smartphones Samsung Galaxy M13
आपको बता दें कि Samsung Galaxy M13 की कीमत कंपनी ने 13,380 रुपए रखी है. वहीं इसमें 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. पॉवर के लिए इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5MP का लैंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Redmi 12 5G
शाओमी का ये स्मार्टफोन भी मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने महज 12,999 रुपए रखी है. वहीं इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही इसमें 6.79 इंच का FHD+ का डिस्प्ले मिलता है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. पॉवर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है.
POCO M6 Pro 5G
पोको (Poco) का ये चर्चित और सस्ता 5जी स्मार्टफोन लोगों को खूब पंसद आता है. कंपनी ने इस फोन की कीमत मात्र 10,999 रुपए रखी है. वहीं ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है. पॉवर के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है. वहीं इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.