- विज्ञापन -
Budget Laptops: ठंड के चलते कई जगहों ऑर्डर्स के चलते बच्चों के स्कूल बंद कर दिये गए हैं। ऐसे में बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज कराई जा रही है। ऐसे में अब अगर आपके बच्चे के पास लैपटॉप नहीं है तो उसके लिए क्लासेज मुश्किल हो जाती हैं इसलिए आपको लैपटॉप खरीदना भी जरूरी हो जाता है लेकिन हम आपको यहां कुछ लैपटॉप्स की जानकारी दे रहे हैं जो 25,000 रुपये से कम में खरीदे जा सकते हैं। ये लैपटॉप्स न सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज के लिए बल्कि लोग प्रोफेशनली भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं।
Acer Aspire 3 लैपटॉप
ये Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर के साथ आता है और इसके साथ 8GB की रैम दी गई है, साथ ही 256GB की स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में 14 इंच के एचडी डिस्प्ले समेत Windows 11 दी गई है और इसकी कीमत 39,990 रुपये है। अगर आप इसे डिस्काउंट पर खऱीदना चाहते हैं तो 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही आपको इसे खरीदने के लिए 11,94 रुपये की EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
Lenovo V14-IGL लैपटॉप
ये लैपटॉप Intel Celeron N4020 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 4 जीबी रैम और 1 टीबी हार्ड डिस्क दी गई है। ये Windows 11 Home के साथ आता है जिसमें 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। इस लैपटॉप को 78,654 रुपये के बजाय 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और अगर चाहें तो इसे आप 1,099 रुपये की EMI के साथ भी खरीद सकते हैं।
HP 15s, AMD Ryzen 3 लैपटॉप
इस लैपटॉप को भी अमेजन से खरीदा जा सकता है। लैपटॉप में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। वैसे इस लैपटॉप की कीमत 43,628 रुपये है लेकिन फिलहाल 36 परसेंट डिस्काउंट के साथ 27,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस लैपटॉप को 1,337 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।
Asus Chromebook Celeron लैपटॉप
ये लैपटॉप ड्यूल इंटेल कोर के साथ आता है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। आपको इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है जो स्टू़डेंट्स के ऑनलाइन क्लास के लिए बेहद सही ऑप्शन है। वैसे तो इस लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के साथ 21,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस लैपटॉप को अमेजन से खरीदा जा सकता है।
- विज्ञापन -