- विज्ञापन -
Home Tech Charging Fan: गर्मियों में बिना बिजली के भी मिलेगी ठंड़ी हवा, ये...

Charging Fan: गर्मियों में बिना बिजली के भी मिलेगी ठंड़ी हवा, ये हैं बेहतरीन चार्जिंग वाले फैन, जानें क्या है खास

Charging Fan

Charging Fan: देश में गर्मियों का मौसम बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में कई लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपकरण खरीदते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक पंखे के बारे में जिसे आप बिना बिजली के भी चला सकते हैं. जी हां दरअसल यह एक चार्जिंग फैन (Fan) है जिसमें एक रीमूवेवल बैटरी (Removable Battery) दी जाती है. इसके अलावा इसे आप आसानी से चार्ज करके बिना बिजली के भी घंटों तक चला सकते हैं. वहीं इसकी कीमत भी काफी कम रहती है.

Bajaj Pygmy USB Charging Fan

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि बजाज का ये पंखा 178एमएम साइज का है और ये यूएसबी के जरिए चार्ज हो सकता है. इस फैन की स्पीड 2100 RPM है. बिजली जानें पर ये पंखा लगातार 4 घंटे तक चल सकता है. इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से महज 1499 रुपए में खरीद सकते हैं.

AICase Stand Fan

यह भी मार्केट में खूब पसंद किए जाने वाला चार्जिंग फैन है. ये फोल्डिंग पोर्टेबल फैन है, इसे यूएसबी के जरिए चार्ज किया जा सकता है. इस फैन में 7200mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है और इसमें 4 स्पीड सुपर क्वाइट एडजस्टेबल हाइट दी गई है. इस फैन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से 65 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद मात्र 4499 रुपए में खरीद सकते हैं.

Uni1que Mini Portable Fan

ये रिचार्जेबल फैन है जिसे आप महज 899 रुपए में अमेजन से खरीद सकते हैं. इस फैन में कंपनी ने 1200mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. इस बैटरी की मदद से ये पंखा करीब 2 से 4 घंटों तक आसानी से चल सकता है. ऐसे में ये चार्जिंग पंखे गर्मियों के लिए एक वरदान साबित हो सकते हैं. वहीं इन्हें आप कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version