Cheapest Smart TV: भारत में IPL की सीजन चल रहा है और इस सीजन में कई साइज की स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ चुकी है। अब जैसे की स्मार्ट टीवी बड़े साइज वाला है तो इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। अगर 55 इंच वाली स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें 30 से 50 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन हाल ही में Thomson ने एक नई 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जिसे अब तक की सबसे सस्ती 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी बताया जा रहा है और इसपर आपको काफी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Thomson स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट ऑफर
- विज्ञापन -
अगर कीमत की बात करें तो Thomson 65 inch Ultra HD LED Smart TV की कीमत 69,999 रुपये है। लेकिन 11 हजार रूपये के डिस्काउंट के बाद इसे 43,999 रुपये में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। डिस्काउंट के बाद टीवी की कीमत 32,999 रुपये रह जाती है। अगर आप टीवी को Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। इस टीवी की खरीद पर आपको एक साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ 6 महीने की एसेसरीज वारंटी भी मिल रही है।
Thomson स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स
- Thomson की टीवी में 65 इंंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है।
- ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट पर काम करता है।
- Thomson स्मार्ट टीवी आपको अल्ट्रा एचडी 4K सपोर्ट के साथ दिया गया है।
- Thomson के टीवी के पिक्चर रेजॉल्यूशन की बात करें तो 3840 x 2160 पिक्सल है।
- Thomson स्मार्ट टीवी का साउंड आउटपुट 40W है।
- टीवी Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar के साथ ही Youtube सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
- टीवी की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिलती है यानि पसंद ना आने पर टीवी को आप वापस कर सकते हैं।
- विज्ञापन -