spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Cheapest Water Heater: मात्र 174 रुपये में मिल सकता है 15 लीटर कैपेसिटी वाला Water Geyser, थोक में पड़ा है स्टॉक

Cheapest Water Heater: सर्दियां अपने चरम पर पहुंच रही हैं और इस समय गर्म पानी बेहद ही जरूरी है। क्योंकि हर बार तो गैस पर पतीला रखकर पानी गर्म नहीं किया जा सकता। ऐसे में हर घर के लिए वॉटर गीजर जरूरी हो जाती है। अब आपको लग रहा होगा कि वॉटर गीजर बहुत महंगा आता है जबकि आपका ऐसा सोचना गलत है। दरअसल मार्केट में कुछ गीजर ऐसे भी हैं जो बहुत ही कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं। इन्ही में एक BLU 15 L Storage Water Geyser है। इसे आप 5 हजार तो दूर की बात है 500 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको क्या है डील…

BLU 15 L वॉटर गीजर

इस वॉटर गीजर की क्षमता 15 लीटर की है जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है और साथ ही इसमें ISI मार्क भी है। खास बात ये है कि ये फ्री इंस्टॉलेशन पाइप्स और किट मैटेलिक के साथ आता है। और इसकी कीमत की बात की जाए तो फिलहाल 32 परसेंट फ्लैट डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा हालांकि इस गीजर की ऑरिजनल कीमत 7,390 रुपये है।

डिस्काउंट के अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 परसेंट का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही आप हर महीने 174 रुपये देकर भी खरीद सकते हैं।

BLU 15 L Storage वॉटर गीजर के फीचर्स

ये वॉटर गीजर बाथरूम के लिए एकदम सही रहेगा क्योंकि ये गर्म पानी स्टोर कर सकता है।

इस गीजर की क्षमता 15 लीटर की है।
7 बार प्रेशर रेटिंग दी गई है।
हाई राइस बिल्डिंग के लिए एकदम सही है।
इसके इस्तेमाल से बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा नहीं आएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts