Foldable Air Cooler: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और हल्की-फुल्की बारिश के बाद भी तापमान लगातार बढ़ रहा है। बढ़ती गर्मी की वजह से पंखे में रहना मुश्किल है तो इसलिए घर में अब कूलर या एसी की जरूरत होने लगी है। हालांकि एसी की कीमत और दिन भर एसी चलाने से आने वाला बिजली का बिल झेलना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसलिए हम आपके लिए एक किफायती कूलर लेकर आए हैं जो आपके लिए एसी का काम तो करेगा ही साथ ही आपके छोटे से कमरे में भी फिट हो जाएगा।
दरअसल हम आपको जिस कूलर के बारे में बताने वाले हैं वो बेहद ही अनोखा है। कूलिंग के मामले में बेहतरीन और डिजाइन में शानदार कूलर है। इसकी खास बात ये है कि ये किसी अटैची की तरह फोल्ड हो सकता है जिसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। एक कमरे से दूसरे कमरे या एक घर से दूसरे घर भी शिफ्ट कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर वो कौन-सा कूलर है।
यह भी पढ़ें – 5G SMARTPHONE DISCOUNT OFFER: 799 रुपये में आप 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जिसके साथ तगड़ा ऑफर भी हो सकता है और EMI ऑप्शन…
Hindware i-Fold एयर कूलर
हिंदवेयर आई-फोल्ड एयर कूलर आपको 90L की कैपेसिटी में मिलता है जिससे गर्मी में ठंडक मिलती है। इसमे खास बात ये है कि अगर आपके घर या रूम में स्पेस कम है तो आप इस कूलर को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।
Hindware i-Foldable एयर कूलर के स्पेसिफिकेशन
ये कूलर थोड़ी देर में कमरे को बंद करने पर एसी को भी फेल कर सकता है। कूलर में हनीकॉम्ब पैटर्न वाले कूलिंग पैड है जिससे ठंडी हवा आने में मदद मिलती है। ये कूलर स्पेस कम लेने के साथ रूम को जल्दी ठंडा करने के भी काम आ सकता है। इसी कारण आप बिजली की बचत भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ELECTRICITY SAVING TIPS: एसी दिन-रात चलाने पर भी बिजली बिल कम रहेगा; ये 4 जुगाड़ आपकी टेंशन दूर करेंगे।
Hindware i-Foldable एयर कूलर की कीमत
इस कूलर में पानी का लेवल चेक कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो आप इस कूलर को 15 हजार रुपये से भी कम में इसे खरीद सकते हैं। आप चाहें तो इस कलर को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें