Cult Active TR: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Cult.sport ने हालही में अपनी नई स्मार्टवॉच Cult Active TR को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच 1.52 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इस स्मार्टवॉच में आपको करीब 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप भी मिल जाता है. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) कई धांसू फीचर्स से भी लैस है.
Cult Active TR Features
आपको बता दें कि Cult Active TR में 1.52 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है. कलाई से ही कॉल लगाई जा सकती है. इसके अलावा इसमें क्विक डायल फीचर है. साथ ही कॉन्टेक्ट भी सेव किए जा सकते हैं. स्मार्टवॉच में कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी मिल जाते हैं. जिनमें SpO2, हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग आदि शामिल हैं.
इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वियरेबल 100 से ज्यादा वॉचफेस का ऑप्शन देता है.
पॉवर के लिए ये स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज पर करीब 7 दिनों तक का बैकअप प्रदान करती है. इसमें AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है. अन्य फीचर्स में ड्रिंकिंग रिमाइंडर, लाइव क्रिकेट स्कोर, BMI केल्कुलेटर, स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट्स, बिल्ट-इन गेम्स, केल्कुलेटर जैसे कई धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं.
Cult Active TR Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Cult Active TR की कीमत 1,299 रुपए रखी है. साथ ही कंपनी ने इसे सिल्वर, ब्लैक, और ब्राउन लैदर जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारा है. इसकी बिक्री भी आज यानी 7 मार्च से शुरू हो गई है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो हालही में लॉन्च हुई ये नई स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.