- विज्ञापन -
Home Tech Cyber Fraud: IT Refund के नाम पर हो रही लूट, लिंक पर...

Cyber Fraud: IT Refund के नाम पर हो रही लूट, लिंक पर क्लिक करते ही खाली हो जाता है बैंक अकॉउंट, जानें डिटेल्स

Cyber Fraud

Cyber Fraud: आजकल देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी देखने को मिलते हैं. धोखेबाज तरह-तरह के तरीके निकालते रहते हैं जिसकी मदद से वह लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सकें. इसी कड़ी में आपको बता दें कि आजकल इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) के नाम पर भी काफी साइबर फ्रॉंड के मामले सामने आए हैं. इस फ्रॉड में लोगों के पास एक लिंक आता है जिसपर क्लिक करते ही आपका बैंक अकॉउंट खाली हो जाता है.

Cyber Fraud

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि ठग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) के नाम से लोगों को मैसेज भेजकर कहते हैं कि उनका रिफंड तैयार है और उसे पाने के लिए उन्हें एक लिंक पर क्लिक करना होगा. जब लोग इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो उन्हें एक फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म में उनसे बैंक अकाउंट की जानकारी और दूसरी पर्सनल डिटेल्स मांग ली जाती है. लोगों की सारी डिटेल्स पहुंचने के बाद ठग उनके बैंक अकॉउंट को खाली कर देते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठगों से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा.

  1. इनकम टैक्स विभाग कभी भी किसी भी तरह के मैसेज या ईमेल के जरिए आपकी पर्सनल को प्राप्त नहीं करता है.
  2. यदि आपको कोई ऐसा मैसेज या ईमेल आता है जिसमें आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती है तो उसे बिकलुक अनदेखा कर दें.
  3. इनकम टैक्स रिफंड की जानकारी पाने के लिए केवल इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  4. इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर आने वाले किसी भी मैसेज या ईमेल पर भरोसा न करें.
  5. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट के साथ शेयर न करें.
  6. कभी भी किसी भी अनजान लिंक पर भी क्लिक न करें.

अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन को अपडेट व एंटीवायरस से प्रोटेक्टेड रखें.

- विज्ञापन -
Exit mobile version