spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

D2M Pilot Project: अब बिना नेट के स्मार्टफोन में चलेगा विडियो, इन राज्यों में शुरू होने वाली है सुविधा, जानें फुल डिटेल्स

D2M Pilot Project: भारत में डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M Pilot Project) का पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है. मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग डिपॉर्टमेंट देश के 19 शहरों में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने वाली है. हालांकि यह प्रोजेक्ट फिलहाल शुरूआती दौर में है और सरकार ने इसके समय सीमा की भी आधिकारीक पुष्टि नहीं दी है. इस प्रोजेक्ट की मदद से अब लोग बिना नेट के भी अपने स्मार्टफोन में वीडियो और टीवी चला सकते हैं. दरअसल डी2एम में मल्टीमीडिया कंटेंट (Multimedia Content) बिना डेटा के ब्रॉडकास्ट होता है. यह तकनीक फ्री में डिश टीवी वाले तकनीक पर काम करती है.

प्रसार भारती के नेटवर्क का होगा प्रयोग

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को देश के 19 शहरों में शुरू करने पर विचार चल रहा है. वहीं इस प्रोजेक्ट में प्रसार भारती के डिजिटल टेरेस्ट्रियल ट्रांसमिशन नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर कई टेलीकॉम कंपनियां विरोध कर रही हैं.

इस प्रोजेक्ट की मदद से मोबाइल फोन्स के लिए एक चिप, कंज्यूमर यूसेज पैटर्न आदि शामिल है. फिलहाल किसी भी टेलीकॉम कंपनी को कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं. माना जा रहा है कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो फिर मोबाइल कंपनियों को अपने स्मार्टफोन्स में एक चिप लगानी होगी जिसके जरिए मल्टी मिडिया कंटेंट को फ्री में ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा.

प्रोजेक्ट की मदद से बढेगा डेटा कंजप्शन

सूचना और प्रसारण (Information and Broadcasting Ministry) सचिव अपूर्व चंद्रा के अनुसार D2M प्रोजेक्ट के आने से देश के लोगों को काफी फायदा होने वाला है. फिलहाल देश में 280 मिलियन घर हैं जहां पर 190 मिलियन घरों में टीवी की सुविधा है.

वहीं देश में स्मार्टफोन यूजर्स करीब 800 मिलियन है जो बढ़कर 1 बिलियन होने की उम्मीद है. अपूर्व चंद्रा ने कहा कि इसी वजह से D2M प्रसारण जबरदस्त अवसर प्रदान करता है और इससे डेटा खपत में भी बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आने वाला ये नया प्रोजेक्ट देश में लोगों का काफी फायदा पहुंचा सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts