Data Privacy: अगर आप गूगल के वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हो तो यह आर्टिकल आपको हैरान कर सकता है। क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जब आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों से कोई नयी चीज़ खरीदने की बात करते हो तो आपके स्मार्टफ़ोन पर उससे जुड़े विज्ञापन दिखाई देते हैं।
इसी तरह, अगर आप किसी खास चीज के लिए किसी वेबसाइट पर जाते हो तो आपको बार-बार वही प्रोडक्ट दिखाई देने लगते हैं। ऐसा होने पर आप अनजाने में अपनी जानकारियों को लीक कर रहे हो।
फोन की कौन-सी सेटिंग हैं ऑन ?
असल में, जब आप गूगल क्रोम का उपयोग करते हैं, तो बहुत बार यह आपको कुछ एक्सेस दे देता है, जिसकी आपको जानकारी नहीं होती। इससे न केवल आपकी लोकेशन, बल्कि आपके सभी काम और बातों पर भी कई वेबसाइटों को जानकारी मिलती है जो गूगल के जरिए नजर रखती हैं। यह सेटिंग आपके माइक्रोफोन, कैमरा, लोकेशन और कुकीज से संबंधित है। इन सेटिंग को एक्सेस देने से आप अपने स्मार्टफोन को हर काम के लिए परमिशन देते हैं।
यह भी पढ़ें :-सरकार लेकर आई ऐसी तकनीक, फोन चोरी होने पर भी होगा कंट्रोल; अब सिम को ट्रैक करेंगे आसानी से
कैसे करें बंद ?
गूगल क्रोम में यूजर मैन्युअली सेटिंग को आप नियंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पर गूगल क्रोम ओपन करना होगा। इसके बाद, आपको गूगल क्रोम की सेटिंग्स को ऑन करना होगा। आपको गूगल क्रोम की सेटिंग्स में “Site Settings” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहाँ अलग-अलग विकल्प हैं जैसे कुकीज, माइक्रोफोन, कैमरा और लोकेशन। अगर आपको यहाँ “Blocked” नहीं दिख रहा है तो आप अपनी जानकारियों को लीक कर रहे हैं। आपको प्रत्येक विकल्प पर टैप करके उस सेटिंग को बंद करना होगा। सेटिंग बंद करने के बाद “Blocked” शब्द दिखना जरूरी है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें