- विज्ञापन -
Home Tech Deepfake Scam: कर्मचारी बनकर कंपनी के उड़ाए 200 करोड़, जानें क्या है...

Deepfake Scam: कर्मचारी बनकर कंपनी के उड़ाए 200 करोड़, जानें क्या है पूरा मामला

Deepfake Scam

Deepfake Scam: डिजिटल जमाने के साथ ही अब साइबर फ्रॉड भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब धोखाधड़ी करने के लिए जालसाज नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हांगकांग (Hongkong) से सामने आया है, जहां पर एक कर्मचारी बनकर वीडियो कॉल से कंपनी के 200 करोड़ रुपए उड़ा दिए हैं. दरअसल यह एक डीपफेक स्कैम है जिससे लोगों का डयूप्लिकेट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है.

Deepfake Scam

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि दरअसल कंपनी के कर्मचारी को धोखा देने के लिए इस बार ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है. इसमें उन्होंने एक नकली वीडियो कॉल बनाई जिसमें कंपनी के बड़े अधिकारी और साथी कर्मचारी नजर आ रहे थे. लेकिन असल में वो सब नकली थे, ठगों ने उन्हें कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से तैयार किया था. इसी कॉल के दौरान जालसाजों ने कंपनी के कर्मचारी को बरगलाकर उससे करोड़ों रुपए की ठगी कर पैसों को ट्रांसफर करा लिया.

नकली वीडियो कॉल के दौरान कंपनी के उस कर्मचारी को कई जानकारीयां प्रदान कराई जिसके बाद उसने कई हिस्सों से पैसा जोड़कर कुल मिलाकर 207 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए. वहीं इन पैसों को अलग-अलग हांगकांग के बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए हैं. ये धोखाधड़ी करीब एक हफ्ते तक चलती रही, जब तक कि उस बेवकूफ बनाए गए कर्मचारी को शक हुआ और उसने कंपनी के मुख्यालय से संपर्क किया. ऐसे में डीपफेक स्कैम एक नया तरीका बन चुका है जिससे लोगों के साथ ठगी की जा रही है.

ऐसे में आपको भी अगर कोई आपकी आवाज में बात करें तो पहले आप उसकी अच्छे से जांच करने के बाद ही पैसों का लेनदेन करें. डीपफेक स्कैम विदेशों के साथ ही भारत में भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को इस डिजिटल देश (Digital India) में काफी समझदारी के साथ अपने डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का इस्तेमाल करना है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version