- विज्ञापन -
Home Tech Fire-Boltt Smartwatch: भारत में लॉन्च हुई अमोल्ड डिस्प्ले के साथ धांसू स्मार्टवॉच,...

Fire-Boltt Smartwatch: भारत में लॉन्च हुई अमोल्ड डिस्प्ले के साथ धांसू स्मार्टवॉच, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Fire-Boltt smartwatch

Fire-Boltt Smartwatch: फायर-बोल्ट ने हाल ही में भारत में एक बजट स्मार्टवॉच लॉन्च की है। अगर आप कम बजट में एक बेस्ट स्मार्टवॉच चाहते हैं तो इस वॉच को सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि इसकी खास बात है कि ये कम बजट में मेटल बॉडी के साथ आ रही है। तो चलिए इस स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बताते हैं।

भारत में फायर बोल्ट स्मार्टवॉच की कीमत

- विज्ञापन -

अगर इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो आप इसे सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वॉच को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वॉच को चार कलर ऑप्शन ब्लैक,सिल्वर,गोल्ड और ब्लू में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-  PEBBLE BOLD PRO SMARTWATCH: भारत में लॉन्च हुई ये धांसू स्मार्टवॉच, खासियत इतनी कि गिनते-गिनते थक जाएंगे

फायर-बोल्ट किंग के स्पेसिफिकेशन

  • Fire-Boltt King smartwatch में 1.78-inch अमोल्ड डिस्प्ले मिल रहा है जिसका 360 x 448 रिजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
  • बैटरी की बात करें को स्मार्टवॉच में सिंगल चार्ज पर 7 दिन का बैकअप मिलता है। वहीं अगर ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ
  • इस्तेमाल करते हैं तो 2 दिन तक चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- REDMI NOTE 12R PRO LAUNCH: 33 WATT रैपिड चार्जिंग समेत कई शानदार फीचर्स शामिल हैं

  • स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ दिेये गए हैं। साथ ही इसमें आप heart rate, sleep, SpO2, and menstrual cycle को मॉनिटर कर सकते हैं।
  • फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में IP67 वॉटर रेसिस्टेंस दिया गया है यानि ये पानी में भिगने से भी खराब नहीं होगी।
  • बात अगर कनेक्टिविटी की करें तो वॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है और साथ ही voice assistant भी मिलता है जिससे आप आसानी से स्मार्ट कमांड दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version