- विज्ञापन -
Home Tech Inverter AC- Non Inverter AC Fact: मोटी रकम फेंक कर न हो...

Inverter AC- Non Inverter AC Fact: मोटी रकम फेंक कर न हो धोखे का शिकार, खरीद रहे है AC तो यहां समझे इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर AC का मतलब

Inverter AC- Non Inverter AC Fact: गर्मियां आ चुकी है ऐसे में कड़ाके की गर्मी पड़ने लग गई है लोग गर्मियों के पहले से ही कूलर एसी खरीदना शुरू कर देते हैं। गलियों से बचने के लिए लोग कूलर एसी के ऑफर का इंतजार भी करते हैं। ऐसे में कई कंपनियां धोखे का शिकार बना लेते हैं इसीलिए आप जब भी कूलर या ऐसी खरीदने जाए तो सोच समझकर खरीदें अभी हाल ही में जिक्र किया गया था कि मार्केट में इनवर्टर वाला एसी उपलब्ध है। लेकिन क्या इस इनवर्टर वाले एसी की सच्चाई आप जानते हैं कि यह आपके लिए किस तरह से सही है और नहीं। लोगों को लगता है कि नॉन इनवर्टर एसी बेहद अच्छा होता है ऐसे में वह मोटी से मोटी रकम देकर एसी नॉन इनवर्टर एसी को खरीद लेते हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इनवर्टर वाला एसी और नॉन इनवर्टर वाले एसी का क्या मतलब है।

इनवर्टर एसी और नॉन इनवर्टर एसी में बड़ा फर्क

इनवर्टर और नॉन इनवर्टर एसी

- विज्ञापन -

अगर आप भी इनवर्टर एसी का नाम सुनकर उसे झट से खरीदने की चाह रख रहे हैं तो इस तरह से बिल्कुल कंफ्यूज ना हो आपको ऐसी लेने से पहले कई तरह की चीजों को जांच परख लेनी चाहिए। हालांकि इनवर्टर और नॉन इनवर्टर एसी का आपस में कोई कनेक्शन नहीं है आपके घर में लगे इनवर्टर से एसी का कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि घर में लगे निर्मल इनवर्टर में इतनी क्षमता नहीं होती है कि उससे एयर कंडीशनर एसी को चलाया जा सके ऐसे में आपके सामने यह सवाल आता है कि फिर एसी में इनवर्टर लिखने का क्या मतलब है।

इनवर्टर एसी का सही मतलब

अगर आप ऐसी और इनवर्टर एसी के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको बता दें कि, जिस एसी में इनवर्टर लिखा होता है, उसका मतलब सीधा टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ होता है। इनवर्टर एसी में करंट, कंप्रेसर और रोटर को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोलर लगाया जाता है। इस वजह से एसी में इनवर्टर एसी लिखा जाता है।

होता है तापमान का फर्क

आपको बता दें कि, इनवर्टर एसी में कई तरह के बदलाव देखे जाते हैं इनवर्टर एसी का कूलिंग अलग होता है। जबकि नॉन इनवर्टर एसी मैं टेंपरेचर फिक्स होता है। उसी हिसाब से कूलिंग होती है। जिसका सीधा सा मतलब यह है कि जब आपका कमरा ठंडा हो जाता है तो इनवर्टर एसी का कंप्रेशर अपने आप धीमा हो जाता है जिससे कि बिजली की खपत कम हो जाती है जिससे कि बिजली का बिल भी काम आता है वहीं अगर नॉन इनवर्टर एसी की बात करें तो 10 से 15% बिजली कंज्यूम हो जाती है जिससे कि बिल लंबा चौड़ा आता है। अगर इनवर्टर एसी देखा जाए तो यह केवल स्प्लिट एसी में ही देखने को मिलता है वहीं अगर इन विंडो एसी की बात करें तो इनवर्टर एसी का ऑप्शन बिल्कुल भी नहीं मिलता।

- विज्ञापन -
Exit mobile version