spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dual WhatsApp on Single Phone: एक फोन में चलाने हैं दो WhatsApp Accounts? इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

Dual WhatsApp on Single Phone: आज के समय में सभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर लोग अपने फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी जरूरत होती है दो अकाउंट्स चलाने पड़ेत हैं तो अब बिनी किसी टेंशन के फोन में डुअल व्हाट्सएप अकाउंट यूज किया जा सकता है।

आपको बता दें कि सिंगल फोन में डुअल व्हाट्सएप अकाउंट चलाना आसान है। आप अपने फोन में अलग-अलग नंबर और व्हाट्सएप अकाउंट्स को यूज कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने फोन में थोड़ा सा चेंज करना होगा।

Dual WhatsApp Accounts on Single Phone Process

स्टेप1- सबसे पहले एंड्रॉयड फोन की सेटिंग ओपन करनी है।

स्टेप2- इसके बाद नीचे की स्क्रॉल करें।

स्टेप3- स्क्रॉल करने पर ऐप्स का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप4- अब आपको डुअल ऐप्स का ऑप्शन होगा, उसे सिलेक्ट करें।

स्टेप5- इसे बाद क्रिएट पर टैप कर डुअल ऐप सपोर्ट मिलेगा।

स्टेप6- यहां आप WhatsApp को चुनें।

स्टेप7- अब डुअल ऐप्स को टॉगल करना होगा।

ऐसे करें दूसरे नंबर के साथ व्हाट्सएप सेट

•          अब आपको अपने फोन के ऐप लॉन्चर में वापस जाना होगा।

•          इसके बाद WhatsApp Icon पर क्लिक करें।

•          यहां से आप दूसरे नंबर का यूज कर सकेंगे।

किस फोन में मिलेगा ये फीचर?

डुअल WhatsApp अकाउंट का फीचर शाओमी के स्मार्टफोन्स में मिल रहा है। इसके अलावा कई एंड्रॉयड फोन हैं जो डुअल व्हाट्सएप फीचर्स के साथ आते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts