- विज्ञापन -
Home Tech Dynamo Light: लाइफटाइम बिना बिजली और चार्जिंग के चलती है ये लाइट,...

Dynamo Light: लाइफटाइम बिना बिजली और चार्जिंग के चलती है ये लाइट, पॉकेट में हो जाती है एकदम फिट

- विज्ञापन -

Dynamo Light: आपके घर में भी फ्लैश लाइट जरूर होगी लेकिन उसमें या तो डबल A बैटरी लगी रहती है या फिर रिचार्जेबल बैटरी होती है जो एक बार खत्म हो जाए तो इसे बदलना पड़ता है या आप दोबारा चार्ज कर सकते हैं। लेकिन मार्केट में अब फ्लैश लाइट का ऐसा ऑप्शन आ गया है जिसे जिंदगी भर ना तो चार्ज करना पड़ेगा और ना ही बैटरी बदलने का झंझट रहेगा। शायद ये जानकर आपको हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है। तो जान लें कि हम किस लाइट के बारे में बात कर रहे हैं।

कौन-सी है ये टॉर्च

हम जिस फ्लैश लाइट की बात कर रहे हैं उसका नाम Ubersweet Imported 6E79 3 LED Dynamo Wind Up Torch है जो एक दमदार फ्लैश लाइट है। लेकिन बाकी लाइट और इसमें फर्क ये है कि नॉर्मल फ्लैश लाइट में बैटरी का इस्तेमाल होता है तो इसमें कोई बैटरी नहीं लगती है और ना ही इसे चार्ज करना पड़ता है। बल्कि इसकी जगह पर बैटरी में एक खास तकनीक का इस्तेमाल गया है जिससे इसे पावर सप्लाई की जाती है और बैटरी के बगैर इस फ्लैश लाइट के बल्ब जलने लगते हैं।

जान लें कौन-सी है ये तकनीक

बता दें कि इस फ्लैश लाइट में बैटरी की जगह डायनमो का इस्तेमाल किया गया है और इसी वजह से इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस टॉर्च की रोशनी को बरकरार रखने के लिए डायनमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है। इसके लिए इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना पड़ता है जिससे डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है। तो अगर आप एडवेंचर पर जाने का शौक रखते हैं या आए दिन आउटिंग पर जाते रहते हैं तो ये एक दमदार प्रोडक्ट साबित हो सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो आप Amazon से सिर्फ 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। यानि कम दाम में काम की चीज है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version