Tips to reduce Electricity bill: भारत के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों के घरों में कूलर,पंखे और एसी की साफ-सफाई हो चुकी है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गर्मी से राहत तो मिल जाएगी मगर बिजली के बिल से जेब गरम हो जाएगी। वैसे कूलर की तुलना में एसी चलाने का खर्च ज्यादा होता है क्योंकि ये बिजली की खपत ज्यादा करता है। अगर आप चाहते हैं कि रातभर एसी चलाकर सोएं और बिजली की बिल भी ना आए तो हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं और सुकून से सो सकते हैं।
सही तापमान पर चलाएं एसी
ध्यान रहे कि कभी भी एसी को कम टेम्परेचर पर नहीं रखना चाहिए। लोगों 16 या 18 डिग्री पर रखते हैं लेकिन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की मानें तो ह्यूमन बॉडी के लिए आइडियल टेम्परेचर 24 है। अगर आप एक डिग्री टेम्परेचर बढ़ाते हैं तो 6 परसेंट तक बिजली की बचत की जा सकती है। इस हिसाब से आप सेहत और बिजली बचाने में कामयाब हो सकते हैं।
दरवाजे और खिड़की को करें लॉक
जब एसी ऑन करें तो ध्यान रखें कि उस कमरे के हर दरवाजे और खिड़की बंद हो ताकी गर्म हवा अंदर ना आए। क्योंकि अगर रूम के खिड़की दरवाजे खुले रहेंगे तो एसी की मेहनत और बिजली बिल दोनों बढ़ेंगे।
एसी फैन का करें इस्तेमाल
अगर आप एसी के साथ रूम में फैन का इस्तेमाल करते हैं तो ये कमरे के हर कोने से एसी की हवा को पहुंचाता है। ऐसा करने से आपका बिजली बिल भी बचता है।
स्लीप मोड का इस्तेमाल करें
कई एसी स्लीप मोड फीचर के साथ आते हैं जो ऑटोमैटिकली टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी को एडजस्ट कर सकते हैं। ऐसे में ये 36 परसेंट बिजली बचाने में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें