Electric Bed Warmer Bedsheet: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है यानि अब AC और कूलर बंद हो चुके हैं। गर्म पानी और गर्म कपड़े का इस्तेमाल शुरू हो गया है। जब सर्दी बढेगी तो कंबल के साथ हीटर की भी जरूरत पड़ जाती है। बिस्तर पर जाते ही गर्माहट की जरुरत होती है जिसके लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि ऐसी बेडशीट है जो आपको ठंड में गर्मी का एहसास देगी। अगर नहीं तो जान लें कि ये बेडशीट आपको ठंड का बिल्कुल एहसास नहीं होने देगी।
Electric Bed Warmer Bedsheet Price in Amazon India
अमेजन पर कई इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर बेडशीट लिस्टिड है जो अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ हैं। इसमें एक ऐसा इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर है जिसकी कीमत काफी कम है। ये बेडशीट सिंगल और डबल दोनों ऑप्शन के साथ हैं जिनकी कीमत 2 हजार रुपये से कम है।
Electric Bed Warmer स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर की खासियत की बात करें तो
इसमें तीन हीटिंग लेवल हैं।
अटैच्ड कंट्रोलर मिलता है जिसके जरिए आप बेडशीट के हीटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसमें 12 घंटे का ऑन-ऑफ मिलता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर बेडशीट को धो सकते हैं? तो इसका जवाब है नहीं, इसे धो नहीं सकते हैं। हालांकि आप इसे किसी कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं।
गंदी होने से कैसे बचाएं?
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर बेडशीट को गंदी होने से बचा सकते हैं। इसे बेड पर इस्तेमाल किया जाए और फिर इसके ऊपर कंबल या कोई दूसरी शीट भी बिछा दें। ऐसा करने से आपकी बेडशीट साफ रहेगी और आपको गर्माहट भी मिलेगी।