- विज्ञापन -
Home Tech Electricity Saving Tips: एसी दिन-रात चलाने पर भी बिजली बिल कम रहेगा;...

Electricity Saving Tips: एसी दिन-रात चलाने पर भी बिजली बिल कम रहेगा; ये 4 जुगाड़ आपकी टेंशन दूर करेंगे।

Electricity Saving Tips: अगर आप बिजली बिल बढ़ने से गर्मियों में एसी चलाने से डरते हैं, तो अब चिंता दूर करें। हम आपको 4 ऐसे जुगाड़ बताने जा रहे हैं जो आपके बिजली बिल कम करने में मदद करेंगे।

Air Conditioner चलाकर बिजली की बचत कैसे करें

- विज्ञापन -

गर्मियों के मौसम में अपने चरम पर पहुंच जाने से पहले ही तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से उपर जाना शुरू हो गया है। बाहर निकलते ही लू आपको झुलसा रही है। ऐसे में घरों में एसी का इस्तेमाल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन एसी चलाने से बिजली का बिल भी बढ़ता है जो लोगों को डरावना लगता है। हम यहाँ बिजली बचाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप हजारों रुपये सालाना बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 5G SMARTPHONE DISCOUNT OFFER: 799 रुपये में आप 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जिसके साथ तगड़ा ऑफर भी हो सकता है और EMI ऑप्शन…

खिड़की-दरवाजें कर दें बंद

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप जब भी एसी को ऑन करें तो उस कमरे के खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें। ऐसा करने के बाद एसी की कूलिंग बाहर नहीं जाएगी और कमरा जल्दी ठंडा होने लगेगा। इस ट्रिक से एसी के कंप्रेसर पर भी प्रेशर कम होता है और मासिक बिजली बिल (बिजली बचाने के टिप्स) भी घट जाता है।

एसी को स्लीप मोड में डाल दें

आप जब भी एसी का इस्तेमाल करें तो उसे स्लीप मोड पर डालना न भूलें। ऐसा करने से आपका एसी कमरे के तापमान और हाइड्रेशन को अपने हिसाब से एडजस्ट करना शुरू कर देता है। कहते हैं कि इस उपाय से बिजली के बिल (बिजली बचाने के टिप्स) में 36 फीसदी तक की बचत हो जाती है।

यह भी पढ़ें ELECTRICITY SAVING TIPS: एसी दिन-रात चलाने पर भी बिजली बिल कम रहेगा; ये 4 जुगाड़ आपकी टेंशन दूर करेंगे।

नॉर्मल रखें एसी का टेंपरेचर

आप जब भी कमरे में AC चलाएं तो उसका तापमान कभी भी 16 डिग्री या 18 डिग्री पर न करें। ऐसा करने से एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है और इससे बिजली की खपत ज्यादा होने लगती है। अगर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की मानें तो मानव शरीर का औसत तापमान 24 Degree Celsius होता है। लिहाजा हमें एसी का तापमान भी 24 से 28 Degree Celsius ही सेट (Electricity Saving Tips) करके सोना चाहिए।

एसी के साथ धीमी स्पीड में चलाएं FAN

कमरे में AC चलाने के बाद आप धीमी स्पीड पर Fan चलाना न भूलें। Fan की हवा धीरे-धीरे उसकी ठंडक को पूरे कमरे में फैलाने लगती है,जिससे कम वक्त में रूम पूरा ठंडा हो जाता है। इस उपाय से कमरे में ठंडक बरकरार रहती है और बिजली की बचत भी हो जाती है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version