- विज्ञापन -
Home Tech Electricity Saving Device: AC हटाकर लगा लेंगे ये डिवाइस, तो ऑन करते...

Electricity Saving Device: AC हटाकर लगा लेंगे ये डिवाइस, तो ऑन करते ही मिलेगी एसी जैसी ठंडक और बचेगी बिजली

Portable Ac Cooler

Electricity Saving Device: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और एसी की डिमांड और कीमत आसमान छूने लगी है। अगर आप भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। दरअसल हम आपको एसी के बारे में नहीं बल्कि एसी कूलर के बारे में बता रहे हैं। इस एसी कूलर डिजाइन स्पिलट एसी जैसा है जिसे आप कमरे की दीवार पर टांग सकते हैं। यानि ये एसी की कमी नहीं होने देगा।

- विज्ञापन -

हम बात कर रहे हैं Symphony कूलर की तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाउट फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इस एसी कूलर की कीमत वैसे तो 14,999 रुपए है लेकिन फिलहाल 20% डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसे 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। कूलर के टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर है जो 20 फीट तक हवा फेंक सकता है।

देखा जाए तो आमतौर पर Symphony कूलर ट्रेंड में है क्योंकि ये बिल्कुल नए तरीके का कूलर है। अगर आप एसी को कमरे की दीवार पर टांग लेते हैं तो ये रूम को आसानी ठंडा कर सकते हैं। यही कारण है कि ये काफी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि आप इससे आपके रूम का स्पेस भी बचा सकते हैं।

देखा जाए तो Symphony Cloud का डिजाइन काफी अलग साबित होता है और वॉल माउंट की वजह से ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं। आप इसे रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। एसी कूलर खरीदने पर 1 साल की वारंटी मिल रही है हालांकि इसमें किसी भी तरह की टूट-फूट कवर नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version