Elista Air Conditioner: देश में अब सर्दी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. वहीं अब इसके बाद गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में कई लोग इसी मौसम में एसी जैसे उपकरणों की खरीददारी कर लेते हैं क्योंकि इस मौसम में इन उपकरणों पर लोगों को अच्छा डिस्कॉउंट मिल जाता है. गर्मी में सबसे ज्यादा यूज होने वाला उपकरण एसी यानी एयर कंड़ीशनर (Air Conditioner) माना जाता है. ऐसे में एलिस्टा (Elista) ने हालही में अपनी एक नई एसी सीरीज लॉन्च कर दी है. वहीं इन एसी में कंपनी 10 साल की वारंटी भी प्रदान करा रही है.
Elista Air Conditioner
आपको बता दें कि एलिस्टा ने अपनी नई एसी सीरीज में तीन एसी मॉडल को पेश किया है. इसमें EL-SAC18-3INVBP, EL-SAC12-3INVBP और EL-SAC18-3FSB शामिल हैं. पहले दो मॉडलों में कंपनी इसके कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी प्रदान करा रही है.
वहीं इसके तीसरे मॉडल पर आपको 5 साल की वारंटी मिल जाती है. वहीं इन एसी में कंपनी ने लेटेस्ट तकनीक का यूज किया है जो गर्मी में आपको जबरदस्त ठंडक देने में सक्षम होगा. इसके अलावा ये एसी टर्बो कूल पावर चिल मोड के साथ आती है और इनमें ब्लू फिन तकनीक भी मौजूद है.
कैसे हैं फीचर्स
आपको इनके फीचर्स के बारे में बताएं तो एलिस्टा की ये नई एसी सीरीज इन्वर्टर तकनीक से लैस हैं जो कि बिजली बचाने में मदद करती है.
इसके अलावा इन एसी की कूलिंग क्षमता भी बेहतरीन है जो लोगों को गर्मी में जबरदस्त ठंड़क पहुंचाने में सक्षम होगी. इसके साथ ही ये सभी एसी एयर फिल्टर से लैस हैं जो कि आपके आसपास की हवा को शुद्ध करते हैं और आपकी सेहत का भी ध्यान रखते हैं.
इतना ही नहीं ये एसी पुराने मॉडल एसी के जैसे ज्यादा आवाज भी नहीं करते हैं. ऐसे में ये नई एसी सीरीज बेहद कम आवाज करती है जिससे लोगों को रात में चैन की नींद मिल सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.