spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Elista Portable Speakers: 1500 से भी कम कीमत में आ गए ये बेहतरीन पोर्टेबल स्पीकर, जानें फीचर्स

Elista Portable Speakers: भारतीय मार्केट में पोर्टेबल स्पीकर्स (Portable Speakers) की काफी डिमांड रहती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार पोर्टेबल स्पीकर्स के बारे में जिसे आप 1500 रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल एलिस्टा (Elista) ने हालही में अपने शानदार और स्टाइलिश पोर्टेबल स्पीकर्स को मार्केट में लॉन्च किया है. इन स्पीकर्स में आपको दमदार साउंड क्वालिटी मिल जाती है. वहीं इन्हें आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है.

Elista Portable Speakers Elista ELS-MusiStrom 1600

आपको बता दें कि म्यूसीस्टॉर्म 1600 पोर्टेबल पार्टी स्पीकर में 16W का पॉवर आउटपुट दिया गया है. इसके अलावा इस स्पीकर को 6.5-इंच HiFi स्पीकर के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं इसमें बेहतरीन साउंड और RGB लाइटिंग के साथ भी कनेक्ट किया गया है जो पार्टी में अलग-अलग रंग का प्रयोग करता है.

कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज होने पर ये स्पीकर करीब 5 घंटों तक का बैकअप देता है. इसमें ब्लूटूथ 5.0, 10 मीटर रेंज, एफएम रेडियो और रिमोट कंट्रोल एक्सेस भी दिया गया है. वहीं इस स्पीकर की कीमत महज 2199 रुपए रखी गई है. इसे आप ब्लैक, ब्लू और रेड जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.

Elista ELS-MusiKing 1600

म्यूसीकिंग 1600 भी दो 8W ऑडियो आउटपुट के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसे बढ़िया ऑडियो के लिए 5-इंच HiFi स्पीकर के साथ जोड़ा गया है. इसमें पावरफुल बास और क्लियर ट्रेबल भी दिया गया है. इस स्पीकर में कंपनी ने 3,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो एक बार चार्ज होने पर 5 घंटों का बैकअप प्रदान करता है. इसमें भी ब्लूटूथ 5.0, औक्स, टीएफ और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्पीकर की कीमत कंपनी ने 1799 रुपए रखी है.

Elista ELS-MusiBar 1000

म्यूसीबार 1000 वायरलेस साउंडबार स्पीकर है जिसमें दो 5W स्पीकर 10W आउटपुट प्रदान कराया गया है. वहीं इस स्पीकर में 2,400mAh की बैटरी भी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर घंटों तक चलने में सक्षम है. इस स्पीकर में भी ब्लूटूथ 5.0, USB, TF, AUX और FM जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस स्पीकर को आप मात्र 1399 रुपए देकर खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts